ashok
नगराम । बजगहिया गांव मे मंगलवार देर रात दुकान बंद कर घर जा रहे युवक को गांव के ही चार दबगों ने लाठी डंडों से पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार घायल युवक की तहरीर पर गांव के ही चार युवकों के विरुद्ध मार पीट गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर घायल को सी एच सी नगराम मे भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
नगराम थाना क्षेत्र के बजगहिया गांव निवासी सुन्दर गोसाई की गंगागंज नगराम रोड पर बजगिहा चौराहे पर मिठाई की दुकान है।कुछ दिन पहले गांव के पवन रावत की एक जमीन की जालसाजी कर हुए एग्रीमेंट को लेकर पवन व उसके भाईयो द्वारा साठगांठ मे सुन्दर गोसाई का हाथ होने का आरोप लगाया गया था मंगलवार दोपहर के समय पवन की तहरीर पर नगराम पुलिस सुन्दर गोसाई को पकड़कर थाने मे बंद कर दिया गया ।
दोनो पक्षों के बीच समझौता के बाद देर शाम नगराम पुलिस ने सुन्दर को रिहा कर दिया । उसी रात को सुन्दर का लड़का अरविंद दुकान मे मिठाई बनाने का काम निपटाकर अपने घर जा रहा था ।अरविंद के अनुसार रास्ते में बजगिहा गांव से पहले अर्जुन पासी के पालेसर के पास नशे मे धुत पवन उसका सगा भाई टेकचंद व चचेरे भाई उदयराज , देशराज ,पहले से घात लगाये बैठे हुए थे , वहां पंहुचते ही चारों दबंग युवक गालिया देने लगे ,विरोध करने पर डंडों से पिटाई करने लगे।
जिससे उसका सिर फट गया, चीख पुकार सुनकर पिता सुन्दर व गांव के अन्य लोगों के पंहुचने पर चारो दबंग जान से मारने कि धमकियां देते हुए मौके से भाग निकले।प्रभारी निरीक्षक नगराम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि घायल युवक की तहरीर पर आरोपी पवन, टेकचंद , देशराज, उदयराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है ।