kamlesh verma
सीसीटीवी की डीवीआर भी उठा ले गए चोर
लखनऊ । मलिहाबाद क्षेत्र में इस समय चोरों का आतंक चरम पर है आए दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लग रहे हैं। सोमवार देर रात चोरों ने रहीमाबाद पुलिस चौकी की कुछ ही दूरी पर स्थित अंग्रेजी शराब की व बीयर की दुकान का शटर काटकर शराब की पेटियों सहित नगदी चोरी चोरी कर फरार हो गए। इतना ही नहीं चोरी के दौरान चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी खोल ले गए। सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र की चौकी रहीमाबाद से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर गहदो रोड पर अंग्रेजी शराब व बीयर की अगल बगल में दुकानें हैं। दुकान के सेल्समैन वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह वह समय पर दुकान बंद कर देते थे। मंगलवार सुबह उनको जानकारी मिली की दुकान का शटर काटकर चोरी हो गई है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और देखा तो शराब की पेटियां सहित नकदी गायब थी तथा सीसीटीवी भी नहीं है। उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पीड़ित की तहरीर लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। इससे पूर्व आए दिन रहीमाबाद में चोरियां हो रही हैं जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गस्त नही करती है इस लिए चोरों के हौसले बुलंद हैं।
लखनऊ । मलिहाबाद क्षेत्र में इस समय चोरों का आतंक चरम पर है आए दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लग रहे हैं। सोमवार देर रात चोरों ने रहीमाबाद पुलिस चौकी की कुछ ही दूरी पर स्थित अंग्रेजी शराब की व बीयर की दुकान का शटर काटकर शराब की पेटियों सहित नगदी चोरी चोरी कर फरार हो गए। इतना ही नहीं चोरी के दौरान चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी खोल ले गए। सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र की चौकी रहीमाबाद से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर गहदो रोड पर अंग्रेजी शराब व बीयर की अगल बगल में दुकानें हैं। दुकान के सेल्समैन वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह वह समय पर दुकान बंद कर देते थे। मंगलवार सुबह उनको जानकारी मिली की दुकान का शटर काटकर चोरी हो गई है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और देखा तो शराब की पेटियां सहित नकदी गायब थी तथा सीसीटीवी भी नहीं है। उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पीड़ित की तहरीर लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। इससे पूर्व आए दिन रहीमाबाद में चोरियां हो रही हैं जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गस्त नही करती है इस लिए चोरों के हौसले बुलंद हैं।