Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। पूर्व सांसद व सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज ने मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के मरूई गांव में कहा कि सपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर फिर से एक बार सड़कों का जाल बिछाया जायेगा क्षेत्र में जो कार्य छूट गए हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। कन्याओं के लिए कन्या डिग्री कालेज, मोहनलालगंज गोसाईं गंज में ओवरब्रिज और नगराम गंगागंज मार्ग का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
वहीं सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने क्षेत्रीय जनता से हाथ जोड़कर सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज को साइकिल का बटन दबाकर भारी बहुमत से चुनाव जिताने की अपील की। इसके अलावा भीलमपुर, कुरौनी, दयालपुर, सिसेंडी, अमिलिहा खेड़ा, बेनीगंज, मऊ और पुरसेनी समेत करीब एक दर्जन गाँवो में नुक्कड़ सभा कर डोर टू डोर वोट मांगे और पूर्व में मोहनलालगंज क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो के बारे में बताया।
इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता वीर बहादुर सिंह, अमर पाल सिंह, रमाशंकर यादव, नवनीत सिंह प्रधान, समर पाल सिंह, अरुण यादव, राघवेंद्र सिंह, लालबहादुर यादव, कन्हैया यादव, देशराज सिंह यादव, छेदा यादव, श्रवण कुमार यादव एडवोकेट, महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव मीनाक्षी साहा, जिला सचिव सरोज यादव, जिला सचिव विजय यादव, लवकुश यादव, ज्ञानेंद्र सिंह प्रधान, पदम सिंह यादव, अखिलेश यादव, भारत यादव, मायाराम वर्मा, लतीफ़ फारूकी, रणवीर सिंह यादव, राकेश यादव, मनोज यादव, कुलदीप यादव, अमरेंद्र यादव, गुडडू यादव मो. रईश आदि ने कई मजरों में डोर टू डोर वोट माँगे जहाँ जनता का भरपूर समर्थन मिला।