Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। बीते गुरुवार को आगरा में तैनात सेना के जवान निगोहां निवासी वीरेन्द्र की बीमारी चलते मौत हो गई थी। वहीं शुक्रवार को मृतक जवान का शव गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने के लिए क्षेत्र से हजारों की संख्या में तिरंगा के साथ जन सैलाब उमड़ पड़ा और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। वहीं अंतिम संस्कार से पहले परेड कराई गई और सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई।
बता दें कि निगोहां के दयालपुर के मजरा बखतौरी खेड़ा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार रावत (28) पुत्र छंगालाल 2011 में फतेहपुर से भारतीय सेना में आर्मी मेडिकल कोर के पद पर भर्ती हुआ था और वर्तमान में आगरा में तैनात था। परिवारीजनों के मुताबिक वीरेंद्र बीते 3 दिन से बीमार था जिसका इलाज आगरा में सेना के हॉस्पिटल में चल रहा था।
गुरुवार को अचानक हालात ज्यादा बिगड़ गई और सुबह वीरेंद्र की मौत हो गई। वहीं मृतक जवान का शव शुक्रवार को पैतृक गांव निगोहां दयालपुर के बखतौरी खेड़ा पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने के लिए क्षेत्र से हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग तिरंगा लेकर मौजूद रहे।
वहीं अंतिम संस्कार से पहले परेड कराई गई । जिसके बाद सलामी देकर अंतिम विदाई कराई गई। इस मौके पर समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ छोटे लाल( कैप्टन), सरवन कुमार (हवलदार), दिनेश (नायब सूबेदार), विश्व नाथ (नायब सूबेदार), संतोष कुमार (सूबेदार), अजित कुमार, निगोहां थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी मय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे व विधायक अमरेश कुमार रावत, ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार पाल के अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।