Thursday, October 23, 2025
More

    प्रयागराज महाकुम्भ में आकाश में होगी विशेष महाड्रोन शो की भव्य प्रस्तुति, श्रद्धालु देखेंगे अद्भुत दृश्य

    • प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस ड्रोन शो के अंतर्गत तीन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में विशेष महाड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। यह शो 24, 25 और 26 जनवरी को त्रिवेणी संगम के आकाश में होगा, जहां मेक-इन-इंडिया ड्रोन परंपरा और तकनीकी का अनूठा संगम प्रस्तुत करेंगे। इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ की अध्यात्मिक कथा को एक नूतन और अद्वितीय रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

    प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस ड्रोन शो के अंतर्गत तीन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष शो होगा। शो के दौरान समुद्र मंथन की भव्य कथा, जिसमें 14 रत्न उत्पन्न हुए थे, भगवान शिव का शौर्य, जिन्होंने संसार को बचाने के लिए विष पी लिया था, कुम्भ कलश की दिव्य बूंदें, जो महाकुम्भ की शुरुआत का प्रतीक मानी जाती हैं और ऊँ का पवित्र जाप, जो वातावरण में दिव्य शक्ति का संचार करता है, जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों को दिखाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने मौनी अमावस्या पर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिए निर्देश

    इस ड्रोन शो में कुल 2500 ड्रोन शामिल होंगे, जो विभिन्न धार्मिक और ऐतिहासिक चित्रों के माध्यम से महाकुम्भ की आस्था और महत्व को प्रस्तुत करेंगे। शो का आयोजन 4000 हेक्टेयर के मेले क्षेत्र के 2000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले श्रद्धालुओं के लिए किया जाएगा, जहां वे इस विहंगम दृश्य का आनंद ले सकेंगे।

    मंत्री जयवीर सिंह ने यह भी बताया कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर यह शो निःशुल्क रहेगा। यह ड्रोन शो महाकुम्भ को और भी दिव्य और भव्य बनाने की एक अनोखी कोशिश है, जिससे श्रद्धालु महाकुम्भ के धार्मिक महत्व के साथ-साथ नए भारत के मेक-इन-इंडिया ड्रोन तकनीकी का भी अनुभव कर सकेंगे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular