Tuesday, December 10, 2024
More

    विकास कार्यों में शिथिलता नहीं होगी बर्दास्त-मण्डलायुक्त रंजन कुमार

    मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

    लखनऊ। मण्डलायुक्त रंजन कुमार कि अध्यक्षता में सोमवार को मण्डलायुक्त सभागाार में विकास प्राथमिकता के कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
    मण्डलायुक्त ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकायें आठवां पास करके, किन्हीं कारण वश पढ़ाई छोड़ दे रही है ये बहुत चिन्ता का विषय है।

    मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे बालिकाओं को चिन्हित करके कार्य योजना बना के प्रत्येक बालिकाओं के विद्यालयों प्रवेश प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये और डेटा सहित बालिकाओं की एक लिस्ट तैयार करें। जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि कितनी बालिकाओं का प्रवेश आपके प्रयास से हो सका है तभी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का सपना साकार होगा।

    मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नदियों के किनारे जो बसे गांव बाढ़ के कारण कट जा रहे है उनकी एक कार्य योजना तैयार करे और सर्वे कराकर जहां ऐसी कटान की समस्या है वहां से दूसरी जगह पर लोगों को सकुशल पहंुचाया जाये। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का इस योजना का लाभ मिले इसके लिये गांव-गांव कैम्प लगाकर पात्र लोगोें का गोल्डेन कार्ड बनाया जायें।

    इस अवसर पर मण्डल के जिलाधिकारी उन्नाव रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी हरदोई अविनाश कुमार, जिलाधिकारी खीरी अरविंद कुमार चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ अश्विनी कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली ईशा प्रिया, मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव दिव्यांशु पटेल, मुख्य विकास अधिकारी खीरी अनिल कुमार सिंह मण्डलीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular