Tuesday, December 10, 2024
More

    मोबाइल टावर में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

    कमलेश वर्मा

    लखनऊ । बीते तीन दिन पूर्व रहीमाबाद थाना क्षेत्र के भतोईया गांव स्थित मोबाइल टावर में हुई चोरी के मामले में चोरी हुआ समान और चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरणों व मारुति कार सहित चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भतोईया गांव स्थित एटीएस कम्पनी के मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों ने बीती 8 फरवरी की रात टावर से 2 टीआरएक्स मशीन, 4 मायडूल, 6 जमफर केबिल लम्बाई लगभग पंद्रह फीट,1अरचिग केबिल लम्बाई लगभग पांच फीट, 6 फीटल केबिल लम्बाई लगभग पंद्रह फीट,2 जावर केबिल लम्बाई लगभग पैंतिस फुट चुरा ले गए थे। जिसकी प्राथमिकी रहीमाबाद थाना में विपिन तिवारी ने दर्ज करवाई थी।

    थाना प्रभारी रहीमाबाद अख्तियार अहमद,उप निरीक्षक राजमणि पाल, अरविंद पांडे ने मुखविर की सूचना पर भतोईया चौराहे पर मारूति कार यूपी 32 बीके 8573 को पकड़ा।

    पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम मो फ़ैज़ पुत्र जफर खां, मोo अतीक पुत्र मासूक अली निवासी अहमदाबाद कटौती थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ एवं शत्रुंजय सिंह उर्फ राजू पुत्र भानु प्रताप सिंह निवासी नवई थाना मदनपुर देवरिया बताया। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि भतोईया स्थित एटीएस कम्पनी के मोबाइल टावर से उन लोगों ने चोरी की थी और चोरी का सामान मारुति में लादकर ले जा रहे थे तभी पकड़ लिए गए। पुलिस ने टावर से चोरी हुआ सामान सहित चोरी करने वाले उपकरण आरी,कटर,क्राउन, 2 रिच, 12 चाभियां बरामद करते हुए मारुति 800 के कागजात व चालक का ड्राइवरी लाइसेंस न होने के कारण कार को सीज कर विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular