जयपुर। आगामी सत्र की तैयारियों की समीक्षा कर विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का तीसरा सत्र नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत पूरी तरह से डिजिटलाइज होगा।
विधान सभा को विधायकों द्वारा पूछे गये प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों, विशेष उल्लेख प्रस्तावों, आश्वासनों एवं याचिकाओं के जवाब राज्य सरकार के विभागों द्वारा नेवा एप्लीकेशन के तहत ही ऑनलाइन भेजना आवश्यक है। राज्य सरकार के सभी विभागों को विधान सभा द्वारा प्रश्न व इत्यादि नेवा एप्लीकेशन के माध्यम से ही ऑनलाइन भेजे जायेंगे।
प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारियों के दल ने दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण
विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में विधान सभा के प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारियों के दल ने आज राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में संचालित विधान सभा प्रकोष्ठों के अधिकारियों और कार्मिकों को नेवा एप्लीकेशन पर कार्य करने तथा प्रश्नों एवं प्रस्तावों के उत्तर देने और उनके परिचालन की जानकारी का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया।
यह भी पढ़े –महाकुंभ-2025 में दिखेगी ‘स्वच्छ सुजल गांव’ की झलक, बदले यूपी की तस्वीर पेश करेगा बुंदेलखंड
विधानसभा सचिवालय को पेपरलैस करने के लिए उपकरण लगाने का कार्य पूरा
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के सभागार में सदस्यों की सीटों पर कम्प्यूटर उपकरण स्थापित करने और विधानसभा सचिवालय को पेपरलैस करने के लिए नेवा प्रोजेक्ट के तहत उपकरण लगाने का कार्य पूरा हो गया है। सदन में प्रत्येक विधायक की सीट पर एक-एक आई-पैड लगाया गया है।
यह भी पढ़े-राजस्थान में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 10 लाख 89 हज़ार 723 की वृद्धि
तृतीय सत्र शुक्रवार, 31 जनवरी से शुरू
विधानसभा में नेवा सेवा केन्द्र (ई लर्निंग कम ई-फैसिलेशन सेन्टर) प्रक्रियाधीन है। इसके तहत अधिकारियों व कर्मचारियों को नेवा मॉडयूल्स का प्रशिक्षण देना आज से आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया की नेवा परियोजना में प्रयोग में आने वाले सॉफ्टवेयर्स और एप्लीकेशन्स राज्य में सभी विभागों और विधान सभा में प्रथम बार ही उपयोग में लिए जा रहे हैं।उल्लेखनीय है की सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र शुक्रवार, 31 जनवरी से शुरू होगा।