Tuesday, August 19, 2025
More

    इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने फिर लिया IPL से नाम वापस, BCCI लगा सकती बैन!

    इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इंडियन प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। ये लगातार दूसरा सीजन होगा जब ब्रूक ने अपना नाम वापस लिया है। आईपीएल की फ्रेंचाइजियों ने लगातार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस बात को लेकर शिकायत की थी कि खिलाड़ी सीजन से ठीक पहले जब अपना नाम वापस लेते हैं तो इससे उनकी तैयारी काफी प्रभावित होती है। इसको लेकर बीसीसीआई ने इस बार की नीलामी से पहले एक नियम लाया था। इस नियम के तहत अब ब्रूक दो साल के लिए बैन हो सकते हैं।

    आईपीएल में लाए गए नए नियम के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी जिसने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है और वहां खरीदे जाने के बाद खुद को सीजन शुरू होने से पहले हटाता है तो अगले दो सीजन लीग खेलने और नीलामी में शामिल होने से बैन कर दिया जाएगा। इस नियम में उन खिलाड़ियों को छूट मिलेगी जो चोट या फिर किसी मेडिकल कंडीशन के कारण सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

    इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने सोशल मीडिया पर लिखा ,इंग्लैंड क्रिकेट के लिए ये काफी अहम समय है और मैं आने वाली सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहना चाहता हूं। ऐसा करने के लिए मुझे वापस रिचार्ज होने का समय चाहिए क्योंकि मैं अपने करियर के सबसे अधिक व्यस्त समय से गुजरा हूं। मैं जानता हूं कि हर कोई समझ नहीं सकेगा और मैं इसकी उम्मीद भी नहीं करता हूं। हालांकि मुझे वही करना है जो मेरे हिसाब से उचित है। अपने देश के लिए खेलना फिलहाल मेरी प्राथमिकता और लक्ष्य है।

    इस बार भी दिल्ली ने ब्रूक को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था   

    पिछले सीजन भी दिल्ली कैपिटल्स ने ही हैरी ब्रूक को साइन किया था लेकिन परिवार में करीबी सदस्य की मौत हो जाने के बाद उन्होंने अपना नाम सीजन से वापस ले लिया था। इस बार भी दिल्ली ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस बार भी वह नहीं खेल पाएंगे। 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में खरीदा था और यह उनके द्वारा खेला गया इकलौता IPL सीजन है।

    ये भी पढ़ें  :  चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण कब होगा और कहां खेला जाएगा? पढ़ें 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular