Friday, October 24, 2025
More

    महज 6 रन पर ढेर हो गयी ये टीम, टूट गया 212 साल पुराना रिकॉर्ड

    मध्य प्रदेश। वैसे तो क्रिकेट में कई अनूठे रिकॉर्ड बनते रहते है लेकिन कई रिकॉर्ड शर्मनाक होते जा रहे है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड बना भारत के घरेलू जूनियर क्रिकेट में, दरअसल विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में सिक्किम की पूरी टीम महज 6 रन ही बना सकी। ये मैच मध्य प्रदेश जीता जिसमे सिक्किम की टीम पहली पारी में महज 43 रन बना सकी। दोनों टीमों के बीच बुधवार को शुरू हुए मैच में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 414 रन पर घोषित की। जवाब में सिक्किम की टीम पहली पारी में महज 43 रन बना सकी।

    ये भी पढ़ें : भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, अब लक्ष्य से 100 रन दूर

    ऐसे में माना जा रहा था कि मध्यप्रदेश को जीत को आसान जीत मिलेगी लेकिन सिक्किम सिर्फ 6 रन ही बना सकी जिससे मध्य प्रदेश ने मैच पारी और 365 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। मध्यप्रदेश के लिए गिरिराज शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 रन देकर 5 विकेट चटकाए जबकि आलिफ हसन ने 5 ओवरों में 4 विकेट लिए।बताते चले कि सिक्किम के इस प्रदर्शन से 212 साल पुराना रिकार्ड टूट गया है. इससे पहले यह शर्मनाक रिकार्ड द बीएस टीम के नाम था जो इंग्लैंड के खिलाफ 12 जून 1810 को 6 रन ही बना सकी थी।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular