Tuesday, April 22, 2025
More

    तीन दिवसीय मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ । मोहनलालगंज के मौरावां रोड पर स्थित धनवारा गांव में एम.के. मिश्रा मेमोरियल अस्पताल की ओर से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुक्रवार शाम को  समापन हो गया। शिविर के अंतिम दिन स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, शिविर के पहले दिन जहां करीब 60 से अधिक लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, वही दूसरे दिन करीब 100 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान मेडिकल स्टाफ और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान तीसरे दिन भी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 150 से अधिक लोग विभिन्न समस्याओं का समाधान लेने पहुंचे। स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।
    शिविर में ओपीडी परामर्श, ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ईसीजी, नेत्र रोग परामर्श समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। साथ ही नेत्र जांच के बाद चश्मे का फ्रेम भी अस्पताल की तरफ से दिया गया। शिविर में हास्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर डॉक्टर एस. के. मिश्रा नेत्र सर्जन, डॉक्टर डी.पी. मिश्रा फिजिशियन, लवली सिंह, फार्मासिस्ट पूजा जायसवाल, शिव कुमार यादव, आकाश चौहान, मोहित तिवारी समेत वरिष्ठ पत्रकार मुकेश द्विवदी, मनोज यादव, विवेक कुमार, आर. एस. तिवारी, अनिल गुप्ता व कई गांवों के प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular