Monday, March 24, 2025
More

    पीजीआई में लगेगी थ्री टेस्ला एमआरआई

    लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में जल्द ही एमआरआई की अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी। यहां 3 टेस्ला मशीन लगायी जायेगी। इससे जांच रिपोर्ट और सटीक आयेगी। यह जानकारी मंगलवार को पीजीआई के रेडियोलॉजी विभाग के स्थापना दिवस पर विभाग की प्रमुख डॉ. अर्चना गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस मशीन से शुरूआती दौर में भी बीमारी को आसानी से पकड़ा जा सकता है।

    इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि आधुनिक एमआरआई, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड संस्थान में लगाने जा रहे हैं। इससे मरीजों को जांच में सहूलियत मिलेगी। विभाग के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी सरोज वर्मा ने बताया कि आज के दिन में विभाग में पहला एक्स-रे हुआ था। उसके बाद से विभाग में अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई, इंटरवेंशन तकनीकि, डिजिटल एंजियोग्राफी सहित कई प्रकार की जांच और इलाज की सुविधाएं शुरू हुईं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular