Monday, September 9, 2024
More
    Homeमनोरंजनटाइगर श्रॉफ को मिला करण जौहर का सहारा, इस बड़ी फिल्म में...

    टाइगर श्रॉफ को मिला करण जौहर का सहारा, इस बड़ी फिल्म में करेंगे काम

    मुंबई । टाइगर श्रॉफ के डूबते करियर को करण जौहर का सहारा मिल गया है। लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद एक्टर धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत बन रही बड़े बजट की फिल्म का हिस्सा होंगे।

    पिछले कुछ महीनों से एक्टर और मेकर्स स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। दोनों ने बेहतरीन कहानी को फाइनल किया है। फिल्म में टाइगर का किरदार कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी उनके 10 साल के करियर में नहीं देखा गया।

    हीरोपंती 2, गणपत और बड़े मियां छोटे मियां के फ्लॉप होने के बाद टाइगर को बड़ी फिल्म की तलाश थी। करण जौहर ने एक्टर पर पैसा लगाने का फैसला किया है।

    इस फिल्म के नाम खुलासा नहीं हुआ है। ये फिल्म करण जौहर के लेवल की होने वाली है। टाइगर को उनके करियर के शानदार रोल में देखे जाने का इंतजार हो रहा है।

    बता दें, टाइगर इंडस्ट्री में 10 साल पूरे करने वाले हैं। मई 2014 में रिलीज़ हीरोपंती से एक्टर ने फिल्मों में कदम रखा था। पहली फिल्म को ऑडियंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

    बागी, वॉर जैसी फिल्मों ने धमाका किया। लगातार तीन फ्लॉप फिल्मों ने उनके करियर पर बुरा असल डाला है। अब उम्मीद करण जौहर की फिल्म से है।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular