इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभाग की बेवसाइट अथवा अपने जनपद के जिला उद्यान अधिकारी, कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं
लखनऊ। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 के निदेशक आर के तोमर ने बताया कि बागवानी विभाग के लिये विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश के किसानों, बेरोजगारों युवकों व युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण कार्यक्रम विभागीय प्रशिक्षण केन्द्रों, कृषि विश्वविद्यालयों एवं प्रदेश सरकार द्वारा नामित संस्थाओं में कराये जायेगें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत माली प्रशिक्षण अवधि 200 घण्टे (एक माह), मधुमक्खी पालन अवधि 07 दिवसीय, मशरूम उत्पादन अवधि 07 दिवसीय, संरक्षित खेती (पाली हाउस में खेती) अवधि 07 दिवसीय, आम निर्यात हेतु बाग प्रबंधन अवधि 04 दिवसीय, उद्यमिता विकास योजना अवधि 03 दिवसीय, फूलों की खेती, अवधि 02 दिवसीय, पान की खेती अवधि 02 दिवसीय, फलों की खेती अवधि 02 दिवसीस, सब्जियों की खेती अवधि 02 दिवसीय, फल पट्टी विकास योजना अवधि 02 दिवसीय, आई.पी.एम. अवधि 02 दिवसीय, औषधीय फसलों की खेती अवधि 02 दिवसीय, पुराने बागों का जीर्णाेद्धार अवधि 02 दिवसीय तथा सूक्ष्म सिंचाई प्रद्धति (पर ड्रॉप मोर कॉप) अवधि 01 दिवसीय का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभाग की वेबसाइट पर 15 दिन के अन्दर अपना पंजीकरण करे अथवा अपने जनपद के जिला उद्यान अधिकारी, कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।