सस्ते दरों पर 14 पैकेज तैयार
लखनऊ। उ०प्र० राज्य पर्यटन विकास निगम पर्यटकों को प्रदेश के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए सस्ते दरों पर 14 पैकेज तैयार किए है। जिसमे पर्यटकों को भ्रमण, खान-पान, गाइड व दर्शन आदि की उत्तम व्यवस्था होगी।
यह भी पड़े-पर्यटन में महिला उद्यमियों को सशक्त बनायेगी एएआई नीति
50 करोड़ श्रद्धालु के आने की संभावना
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रयागराज में अगले साल आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आध्यात्मिक आयोजन में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालु के आने की संभावना है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने पर्यटकों के लिए निर्धारित दरों पर 14 पैकेज तैयार किए हैं। पर्यटकों को भ्रमण, खाने-पीने, गाइड व दर्शन आदि की उत्तम व्यवस्था की गई है।
यह भी पड़े-अलीगंज का हनुमान मंदिर बनेगा धार्मिक पर्यटन स्थल
न्यूनतम 10 लोगों तक के लिए अरबानिया (फोर्स की 16 सीटर) की भी सुविधा
श्री सिंह ने बताया कि प्रयाग दर्शन पैकेज के तहत प्रति व्यक्ति 3 से 4 लोगों को कार (डिजायर) से भ्रमण कराने की व्यवस्था है। इसके लिए प्रति व्यक्ति 2020 रुपए भुगतान करने होंगे। इसी तरह इनोवा गाड़ी से 5 से 6 लोगों को भ्रमण कराने की योजना है। इनोवा से घूमने इच्छुक लोगों को प्रति व्यक्ति 1640 रुपए खर्च करने होंगे। न्यूनतम 10 लोगों तक के लिए अरबानिया (फोर्स की 16 सीटर) की भी सुविधा है।
जिसमें प्रति व्यक्ति 1330 रुपए व्यय करने होंगे। इसी प्रकार संगम नगरी प्रयागराज से धर्मनगरी वाराणसी के लिए भी विशेष पैकेज का प्रबंध किया गया है। कार से 3-4 लोगों के भ्रमण की व्यवस्था की गई है जिसके लिए 2560 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। इसी प्रकार, इनोवा से 5 से 6 लोगों को घूमने के लिए प्रति व्यक्ति 2030 रुपए व्यय करने होंगे। अरबानिया से 10 लोगों के भ्रमण पर प्रति व्यक्ति 1220 रुपए खर्च करने होंगे।
यह भी पड़े-अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर 250 छात्रों को ’’यूपी देखो यात्रा’’ पर भेजा जायेग
प्रयागराज विंध्याचल-वाराणसी का खास दो दिन व एक रात का टूर पैकेज
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि प्रयागराज विंध्याचल-वाराणसी का खास दो दिन व एक रात का टूर पैकेज तैयार किया गया है। डिजायर कार से प्रति व्यक्ति 5390 रुपये जबकि इनोवा से 4545 रुपये किराया तय किया गया है। अरबानिया के माध्यम से न्यूनतम 10 यात्री भ्रमण कर पाएंगे। इसके लिए प्रति व्यक्ति 3620 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार वृद्धजनों के लिए प्रयागराज विंध्याचल-वाराणसी का खास दो दिन व एक रात का टूर पैकेज तैयार किया गया है। इसमें कार या इनोवा से घूमने की सुविधा नहीं दी गई है। अरबानिया के माध्यम से न्यूनतम 10 यात्री भ्रमण कर पाएंगे। इसके लिए प्रति व्यक्ति 4345 रुपए का भुगतान करना होगा।
यह भी पड़े-लोगो डिजाइन पसंद आने पर पर्यटन विभाग देगा एक लाख का पुरस्कार
प्रयागराज विंध्याचल वाराणसी-अयोध्या भ्रमण
पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रदेश के चार महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों प्रयागराज विंध्याचल वाराणसी-अयोध्या भ्रमण के लिए विशेष 3 दिन 2 रात का टूर पैकेज तैयार किया है। पैकेज के तहत डिजायर कार से 3 से 4 लोगों को भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति 8480 रुपए भुगतान करने होंगे। इसी तरह, इनोवा से भ्रमण के इच्छुक पर्यटकों को 7205 रुपए प्रति व्यक्ति तो अरबानिया से भ्रमण करने वालों को 5800 रुपए प्रति व्यक्ति अदा करने होंगे। इनोवा में अधिकतम 5 से 6 और अरबानिया से न्यूनतम 10 यात्री तक यात्रा कर पाएंगे।
यह भी पड़े- मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना में शामिल होने के मांगे गए आवेदन
वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रयागराज-अयोध्या का दो दिन एक रात का विशेष टूर पैकेज
इसी प्रकार राज्य के दो अति महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों प्रयागराज-अयोध्या के लिए भी टूर पैकेज तैयार किया है। इस एक दिन के टूर पैकेज के लिए कार से सफर करने वालों को प्रति व्यक्ति 2560 रुपए भुगतान करने होंगे। इसी तरह, इनोवा से 5 से 6 लोग 2030 रुपए प्रति व्यक्ति अदा कर भ्रमण कर पाएंगे। अरबानिया से कम से कम 10 यात्री प्रति व्यक्ति 1220 रुपए का भुगतान कर पर्यटन का आनंद ले सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रयागराज-अयोध्या का दो दिन एक रात का विशेष टूर पैकेज भी तैयार किया है। इस पैकेज में सिर्फ अस्बानिया से भ्रमण की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रति व्यक्ति 4200 रुपए का भुगतान कर न्यूनतम 8 पर्यटक भ्रमण कर पाएंगे।
यह भी पड़े-प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा मॉडल सिटी बन रहा अयोध्या
प्रयागराज चित्रकूट भ्रमण का एक खास पैकेज
श्री सिह ने बताया कि प्रयागराज से चित्रकूट के लिए एक खास टूर पैकेज तैयार किया गया है। इस एक दिवसीय यात्रा के लिए कार से सफर के इच्छुक 3 से 4 लोगों को 2310 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी तरह, इनोवा से सफर करने वाले 5 से 6 लोगों को 1825 रुपए तक अदा करने होंगे।
अरबानिया से सफर के इच्छुक प्रति पर्यटक 1330 रुपए अदा करने होंगे। इसी प्रकार यूपीएसटीडीसी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रयागराज चित्रकूट भ्रमण का एक खास पैकेज तैयार किया है। दो दिन और एक रात के इस विशेष पैकेज के लिए अरबानिया से भ्रमण की सुविधा उपलब्ध होगी। कम से कम 8 लोग 4110 रुपए का भुगतान कर प्रदेश के दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं।
यह भी पड़े-जटायु संरक्षण समारोह : मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में हुआ गोरखपुर का अभूतपूर्व विकास : रविकिशन
एक पैकेज प्रयागराज से बांधवगढ़ का भी
पर्यटन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज-मैहर के लिए प्रति व्यक्ति डिजायर कार से सफर करने वालों को 2945 रुपए भुगतान करने होंगे। इनोवा से सफर के इच्छुक पर्यटकों को 2310 रुपए प्रति व्यक्ति तो अरबानिया से यात्रा करने वालों को 1895 रुपए अदा करने होंगे। एक पैकेज प्रयागराज से बांधवगढ़ का भी तैयार किया गया है। इस पैकेज में इनोवा और अरबानिया से सफर की ही सुविधा उपलब्ध होगी। इस विशेष आकर्षण के लिए इनोवा से 6 लोगों के समूह को 46,682 रुपए भुगतान करने होंगे। दो दिन और एक रात के इसी पैकेज के लिए अरबानिया से 12 पर्यटकों का समूह सफर कर सकता है, जिसके लिए उन्हें 88,475 रुपए का भुगतान करना होगा।
यह भी पड़े-सावधान हो जाइये… आज 1 अक्टूबर से बदल गये हैं ये जरूरी नियम…जेब पर पड़ेगा असर…देखें लिस्ट
अखाड़ा, नागा, साधु, अघोरी और कल्पवास का भ्रमण
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रयागराज-पन्ना-खजुराहो पैकेज में पर्यटकों को तीन दिन और दो रात घूमने-फिरने का आनंद मिलेगा। इनोवा से 6 लोगों के समूह को भ्रमण के लिए 55,580 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी तरह, टेम्पो से 12 लोगों के समूह को मनोरम स्थलों की सैर के लिए 1,01,225 रुपए अदा करने होंगे। महाकुंभ पैकेज के तहत श्रद्धालु अखाड़ा, नागा, साधु, अघोरी और कल्पवास का भ्रमण कर पाएंगे। इस पैदल भ्रमण के लिए कम से कम 5 लोगों का होना अनिवार्य है। प्रति व्यक्ति 2,000 रुपए भुगतान करने होंगे।
यह भी पड़े-युवाओं को महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरुरत :सुधीर शर्मा
पर्यटकों के लिए योग, प्राणायाम और ध्यान को लेकर विशेष पैकेज
पर्यटन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों के लिए योग, प्राणायाम और ध्यान को लेकर विशेष पैकेज भी तैयार किया गया है। इस पैकेज के लिए कम से कम 5 लोगों का समूह होना अनिवार्य है। प्रति व्यक्ति 4,000 रुपए भुगतान करने होंगे, जिसमें पेय पदार्थ, नाश्ता, दोपहर का भोजन, बोट से भ्रमण का किराया सम्मिलित होगा। इन 14 टूर पैकेज में से एक से एक धार्मिक स्थलों और पर्यटन केंद्रों के भ्रमण की व्यवस्था की गई ही। बुकिंग के लिए यूपीएसटीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां आप अपनी पसंद के पैकेज को यहां से चुन सकते हैं।