Monday, December 2, 2024
More
    Homeलखनऊअधिकारों की रक्षा के लिए व्यापारी हुए एकजुट 

    अधिकारों की रक्षा के लिए व्यापारी हुए एकजुट 

    लखनऊ। “उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल तेलीबाग मार्केट” के तत्वाधान में तेलीबाग बाजार में “क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन” एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
    जिसमे नगर निगम द्वारा दुकानों की सीलिंग किए जाने, तेलीबाग बाजार में नालें की अधिक ऊंचाई के कारण आ रही समस्या , सार्वजनिक पार्किंग स्थल ना होने के बावजूद ग्राहकों एवं आगंतुकों के वाहनों के चालान की समस्या,  बेतरतीब तरीके से ई रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के कारण यातायात अवरुद्ध हो जाने की समस्या तथा बाजार में सार्वजनिक पार्किंग स्थल, मूत्रालय ,शौचालय की कमी तथा ई-कॉमर्स के कारण चौपट होने की समस्याएं स्थानीय व्यापारियों ने उठाई।
     प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा सम्मेलन में संगठन के नगर महामंत्री मोहित कपूर ,आशीष गुप्ता, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ,खजाना मार्केट के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर भी मौजूद रहे तथा सम्मेलन को संबोधित किया।
    क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन” में तेलीबाग मार्केट के अध्यक्ष राजन मिश्रा एवं वरिष्ठ महामंत्री शेर अली खान ने स्थानीय समस्याओं को मजबूती से उठाया।
    तेलीबाग मार्केट के अध्यक्ष राजन मिश्रा ने सम्मेलन में बाजार में सार्वजनिक पार्किंग स्थल ना होने के बावजूद यातायात पुलिस एवं नगर निगम द्वारा दोपहिया एवं चोपहिया वाहनों का चालान किए जाने की समस्या प्रमुखता से उठाई उन्होंने कहा इसके कारण बाजार में ग्राहक आना नहीं चाहता है इसके अतिरिक्त महामंत्री राजीव बाजपेई ने नगर निगम द्वारा दुकानों को सील किए जाने का मुद्दा तथा व्यापारियों के लिए पार्किंग स्थल के निर्माण तथा सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय के निर्माण किए जाने कीमांग की।
    व्यापारी राजेश चावला ने तेलीबाग चौराहे पर बेतरतीब खड़े होने वाले ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा के कारण यातायात अवरुद्ध होने की समस्या उठाई। वही व्यापारी अशोक अग्रवाल ने तेलीबाग बाजार में नाले की ऊंचाई के कारण बाजार में आने जाने की दिक्कत की बात कहीं।
    संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियो की जागरूकता एवं एकजुटता से ही समस्याओं का समाधान होगा, उन्होंने कहा मजबूत संगठन ही एकमात्र हल है, किसी भी भ्रष्ट अधिकारी का उत्पीड़न बर्दाश्त करने की आवश्यकता नहीं है यदि कोई भी अधिकारी परेशान करे तो वह सूचना दें, व्यापारी संगठन कार्यवाही कराएगा ।
    उन्होंने व्यापारियों को लखनऊ को स्वच्छ रखने का भी संकल्प दिलाया तथा साथ ही साथ  तेलीबाग बाजार की समस्याओं को जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर समाधान करने का वायदा किया, उन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट देने  की बात कही तथा ई-कॉमर्स विधा को तथा डिजिटल पेमेंट को अपने व्यापार में शामिल करने की बात सम्मेलन में कही, उन्होंने कहा की एक ,एक व्यापारी को संगठन से जोड़ना तथा उसके हितों की रक्षा करना संगठन का लक्ष्य है,
    किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आदर्श व्यापार मंडल  व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर कन्धे से कन्धा मिला कर  संघर्ष करेगा।
    इस अवसर पर संगठन का विस्तार भी किया गया तथा 15 व्यापारियों को पदाधिकारी के  रूपमें संगठन में दायित्व भी दिया गया। सम्मेलन में तेलीबाग  के अध्यक्ष राजन मिश्रा ,वरिष्ठ महामंत्री शेर अली खा ,राजीव बाजपेई ,राजेश चावला, अशोक अग्रवाल, आलोक गोयल ,संजीव अवस्थी, अर्जुन यादव ,अनुज अग्रवाल, दिलीप नपाल व अमोद कुमार सहित भारी संख्या में व्यापारी शामिल थे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular