Monday, September 9, 2024
More
    Homeक्राइमएडीजी जीआरपी की अध्यक्षता में दिया गया तीन नए आपराधिक कानूनों का...

    एडीजी जीआरपी की अध्यक्षता में दिया गया तीन नए आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण

    लखनऊ। जीआरपी लाइंस में एडीजी जीआरपी श्रीप्रकाश डी की अध्यक्षता में तीन नए आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण दिया गया।1 जुलाई से लागू तीन  नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।

    यह भी पड़े-एक सौ बेडेड हॉस्पिटल से 500 लोगों को मिलता है रोजगार : सीएम योगी आदित्यनाथ  

    जोड़ी गई नवीन धाराओं के बारे में जानकारी

    सत्र की शुरुआत में अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा तीन नए आपराधिक कानूनो में वर्तमान परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं के दृष्टिगत किए गए नवीन प्रावधानों तथा  जोड़ी गई नवीन धाराओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।उनके द्वारा इन तीन नए आपराधिक कानूनो की  कानूनो से भिन्नता तथा कुछ विशिष्ट अपराधों के लिए नए कानूनों में किए गए विशिष्टपुराने आपराधिक  प्रावधानों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।

    यह भी पड़े-जमीन कब्जाने वाले भूमाफिया की अब खैर नहीं, योगी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश 

    भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों पर प्रकाश

    अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा जीआरपी में होने वाले विशिष्ट अपराधों के दृष्टिगत भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया। पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशांत वर्मा द्वारा भी नए आपराधिक कानूनो के संबंध में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई तथा नियमित रूप से इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्र को आयोजित करने तथा नए आपराधिक कानूनों से संबंधित पंफलेट्स, पॉकेट बुक्स, डिजिटल बुक्स आदि को उपलब्ध कराने की बात बताई गई।

    यह भी पड़े-ट्रॉफी लेकर भारत लौटी चैंपियन टीम इंडिया, प्रशंसकों ने बारिश के बीच गर्मजोशी से किया स्वागत, देखें भावुक तस्वीरें 

    इसके पश्चात जीआरपी मुख्यालय में नियुक्त वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अतुल्य द्विवेदी द्वारा विस्तारपूर्वक 3 नए आपराधिक कानूनों पर पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागी निरीक्षकों तथा उपनिरीक्षकों से उनके थाना क्षेत्र में अपराध की प्रकृति एवं अपराधियों के बारे में जानकारी की गई। उन्होंने उत्तर प्रदेश में रेलवे के विस्तृत नेटवर्क के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे की सुरक्षा तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को और अच्छा बनाने में जीआरपी की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी चर्चा की गई।

    यह भी पड़े-लोकतंत्र सेनानियों के पात्र आश्रितों को निःशुल्क यात्रा करायेगा परिवहन निगम : दयाशंकर सिंह 

    प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्कता

    अंत में एडीजी जीआरपी द्वारा प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित प्रतिभागियों से आपराधिक कानूनों की समझ के बारे में विभिन्न प्रश्न पूछे गए तथा प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। अपराधी कानूनो के संबंध में पूछे गए प्रश्नों की सही जानकारी देने वाले उप निरीक्षकों जितेंद्र कुमार यादव, संजीव सिंह तथा कृष्ण देव वर्मा को नकद पुरस्कार प्रदान कर उत्सवर्धन किया गया। सभी अनुभागों में इसी प्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्कता पर बल दिया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular