Sunday, February 16, 2025
More

    UP में 11 IPS अफसरों के ट्रांसफर, जौनपुर के कप्तान बदले,देखें पूरी लिस्ट

    लखनऊ । यूपी सरकार ने शुक्रवार दोपहर 11 आइपीएस अफसरों का तबादला कर द‍िया है। जौनपुर के एसपी अजय साहनी को हटा द‍िया गया है। उन्‍हें पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक बनकार सहारनपुर भेजा गया है।

    विकरू कांड के बाद चर्चा में आइपीएस अनंतदेव को रेलवे प्रयागराज का पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक बनया गया है। कमलेश दीक्षित एसपी रूल्स एंड मैनुअल, शिवहरी मीना एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, पवन कुमार को एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ में तैनात किये गये ।

    इसके अतिरिक्त रोहन प्रमोद बोत्रे को पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ में  तैनाती दी गई है। दिनेश त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक 112 में तैनात किये गये। विनीत जयसवाल को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, जय प्रकाश सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ और सुनीती को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय भेजा गया है ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular