Tuesday, December 10, 2024
More

    रिजर्व पुलिस लाइन समेत एसएसबी व बीएसएफ परिसर में वृक्षारोपण

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ। रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक देहात हृदेश कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन में पीपल व बरगद के पौधो का रोपण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण को बचाने के लिये एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया।अपर पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कठेरिया समेत अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने लाइन में सैकड़ो पौधो का रोपण किया गया।वही मोहनलालगंज के बिन्दौवा स्थित सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल चतुर्थ वाहिनी परिसर में कमांडेण्ट योगेश सिंह ने सैनिको संग 150 पौधों का रोपण किया।कमांडेण्ट ने बताया जून-जुलाई महीने में एक हजार बाल वृक्षों का रोपण कर देखभाल करने का संकल्प लिया गया है।
    परिसर में बनी शहीद अनिल कुमार की वाटिका में 50वृक्षो का रोपण किया गया।अन्तर्राष्टीय असेंबली आफ ह्यूमन राइटस के चेयरमैन नवनीत पांडे ने कमांडिग आफिसर सर्वेश तिवारी की मौजूदगी में जैतीखेड़ा स्थित बीएसेफ की 11वीं बटालियन परिसर में वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत कर 700वृक्षो का रोपण किया।
    वही एचसीएल स्थित सी०जी०सिटी में वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत व ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा ने क्षेत्रीय वनाधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा के साथ पाकड़ समेत अन्य पौधों का रोपण किया।जिसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने सैकड़ों पौधों का रोपण किया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular