Wednesday, December 11, 2024
More

    दो बाइक चोर कबाड़ी समेत गिरफ्तार

    बाइकों समेत अन्य सामान बरामद

    लखनऊ। आशियाना थाने की पुलिस ने बाइकों को चोरी करने वाले गैंग का पदार्फाश करते हुए दो आरोपियों समेत कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की गई बाइकों समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

    यह भी पड़े-ज्वैलर्स को मिर्चा झोक करके भागे लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा   

    पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम

    पुलिस उप आयुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से आशियाना समेत अन्य क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं की जानकारी मिल रही थी। जिस पर पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम को अपराधियों की धरपकड़ में लगाया गया था।

    यह भी पड़े-17 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण 

    वारदात को अंजाम देने की फिराक

    इस दौरान आशियाना पुलिस को सूचना मिली कि औरंगाबाद से रमाबाई स्थल की तरफ जाने वाले रास्ते में बाइक सवार दो लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई छह मोटरसाइकिल समेत एक स्कूटी को बरामद कर लिया। जबकि ई-रिक्शा से चुराई गई कई बैटरी भी बरामद की गई है। चोरों की पहचान विपिन कुमार निवासी ग्राम बेलगढा थाना मलिहाबाद समेत मनोज यादव निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना काकोरी के रूप में हुई।

    यह भी पड़े-रेलकर्मी की पत्नी से सरेराह चेन लूट 

    कबाड़ी भी गिरफ्तार

    प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोरों से पूछताछ में पता चला कि वह लोग कबाड़ी निषार निवासी बाजनगर थाना दबग्गा के साथ मिलकर चोरी की बाइकों को काटकर बेचने का काम करते हैं। यह लोग बाइकों के चेसिस नंबर मिटाकर पुरानी गाड़ी के पेपर लगाकर नंबर बदलकर उसको फर्जी तरीके से बेच देते हैं।

    यह भी पड़े- पुलिस महानिदेशक ने त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त दिशा निर्देश

    यह लोग कबड्डी के माध्यम से चोरी की गई बैटरी भी बेचने का काम करते हैं। जिस पर कबड्डी निषार को गिरफ्तार कर लिया गया। श्री सिंह ने बताया कि इनका गैंग लीडर विपिन कुमार है। जिसमें फरार एक साथी की तलाश की जा रही है।

    यह भी पड़े-सनातन परम्परा में जैन संस्कृति का विशेष महत्व है-पूर्व पुलिस महानिदेशक विजय कुमार 

    बंद घरों में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

    आशियाना पुलिस ने तालाबन्द घर में चोरी करने वाले दो आरापियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि बंद घर में सामान चुराने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

    जिसकी छानबीन के दौरान उपनिरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने रजनीश रावत उर्फ टक्कल समेत अनुज रावत निवासी भदरूख बंगला बाजार को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular