सुलतानपुर (कादीपुर)। स्थानीय संत तुलसीदास पीजी कॉलेज में दो दिवसीय महाविद्यालय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम् मिश्रा ने कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलों में सहभागिता से न केवल शारीरिक स्वस्थता को लाभ प्राप्त होता है, बल्कि खेल मानसिक एकाग्रता का सबसे सबल आधार है।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय प्रबन्धक सौरभ त्रिपाठी ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजकों सहित सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना के खेलते हुए आपसी सौहार्द व सामंजस्य को बनाये रखना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के स्वागत सम्मान सम्बोधन के साथ प्राचार्य प्रो. आर.एन सिंह ने प्रतिभागी सहभागियों के मनोबल का उत्सर्जन करते उत्साह वर्धन कर अपना शुभकामना व्यक्त की।
ये भी पढ़ें : विधायक से कंबल पाकर खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे
कार्यक्रम में काॅलेज के संस्थापक कर्मयोगी पं. रामकिशोर त्रिपाठी एवं महाकवि तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। चीफ प्राक्टर प्रो. मदन मोहन सिंह, प्रो. शैलेन्द्र पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य प्रो. जितेन्द्र कुमार तिवारी, डॉ. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, डॉ. हरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. राकेश द्विवेदी, डॉ. कीर्ति पाण्डेय, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. समीर पाण्डेय, डॉ. सुरेन्द्र प्रताप तिवारी, डॉ. अमृता सिंह रघुवंशी, डॉ. विजय तिवारी, डॉ. अर्चना, दीपक तिवारी, संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।