लखनऊ। चिनहट स्थित भेलू नौबस्ता में हाईकोर्ट के दो सरकारी अधिवक्तों की संदिग्ध हालात में तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। दोनों के शव कार के अंदर मिले हैं।
शनिवार सुबह आसपास के लोगों ने उल्टी कार को तालाब में देखा। कार के चारों पहिए ऊपर थे। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तालाब कार को सीधा किया और कार के अंदर फंसे दोनों शव को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला। इसके बाद रस्सी से खींचकर कार को बाहर निकाला। पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से जांच कर रही है।
पुलिस ने मृतकों के पास से मिले कागजों और कार के नंबर के आधार पर उनकी पहचान हरदोई के बहेडा हाउस नघीता मार्ग निवासी शशांक सिंह उम्र करीब 36 वर्ष समेत कुलदीप कुमार अवस्थी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी 213 कौशलपुरी आवास समिति खरगापुर थाना गोमती नगर विस्तार के रूप में हुई।
शशांक हाईकोर्ट लखनऊ में ब्रीफ होल्डर व कुलदीप कुमार अवस्थी स्टैंडिंग काउंसिल के पद पर तैनात थे। दोनों सरकार की ओर से मुकदमों की पैरवी करते थे। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।एसीपी विभूति खंड राधा रमण ने बताया कि, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार विधिक कार्यवाई की जाएगी।
साथी अधिवक्ता संग गए थे निमंत्रण में
मृतक अधिवक्ता कुलदीप कुमार अवस्थी के भाई मनीष ने बताया कि कुलदीप अपनी वैन्यू कार लेकर शुक्रवार शाम को किसी निमंत्रण में जाने की बात कहकर घर से निकले थे। उनके साथ साथी सरकारी अधिवक्ता शशांक सिंह भी थे। काफी रात होने पर जब वह नहीं लौटे तो कई बार फोन किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। सुबह पुलिस ने घटना की जानकारी दी। हादसे के बारे में अभी उनको किसी तरह की जानकारी नहीं है।
नहीं मिले चोट के निशान
पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला है कि कार का पिछला शीशा टूटा हुआ था। शरीर पर दोनों अधिवक्ताओं के चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। घटना कैसे हुई। पुलिस इसका पता लगा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। इसके अलावा परिवार से भी बातचीत की जा रही है। दोनों कितने बजे घर से निकले थे। निमंत्रण में कहां गए हुए थे। यह भी जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों अधिवक्ता ड्रेस में नहीं थे। हादसा ओवर स्पीड या शराब पीकर गाड़ी चलाने के दौरान हुआ पुलिस इन सभी पहलुओ पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
अवध बार एसोसिएशन ने जताया शोक
दोनों सरकारी अधिवक्ताओं की सड़क हादसे में मौत के बाद लखनऊ हाईकोर्ट की अवध बार एसोसिएशन ने गहरा शोक जताया है। एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी-अपनी संवेदना व्यक्त की। इस हादसे पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। वहीं, सरकार की ओर से भी घटना पर दुख जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं।
कार सहित तालाब में गिरकर मरने वाले सरकारी अधिवक्ता कुलदीप कुमार अवस्थी ने वर्ष 2022 में अवध बार एसोसिएशन के चुनाव में अपना हाथ आजमाया था। कुलदीप संयुक्त सचिव पद कए प्रत्याशी थे। साथी अधिवक्ताओं ने बताया कि कुलदीप बहुत ही होनहार अधिवक्ता थे। सरकार की ओर से वह बहुत ही तीखी पैरवी करते थे।