Wednesday, December 11, 2024
More

      मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो की मौत, चार गंभीर

    उन्नाव ।  जिले के बिहार क्षेत्र में उन्नाव-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को बिहार क्षेत्र के चिकंदरपुर गांव के पास दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक मोटरसाइकिल की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। आग की चपेट में दूसरी मोटरसाइकिल भी आ गई। तभी एक अन्य मोटरसाइकिल की भी टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में शाहरुख (22) और विकास बाबू (18) की घटनास्थल पर मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular