लखनऊ। सआदतगंज थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर लाखों रुपए का माल, नकदी समेत तमंचे बरामद किए गए हैं। सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम मोअज्जम नगर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर चला रही थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली की चोरी की कई वारदातों से चुराए गए सामान का तिल्ली मिल मैदान में बंटवारा किया जा रहा है।
जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम गठित करके मौके पर छापामारी की। जिसमें पुलिस ने सज्जाद निवासी ग्राम रुदौली बुधौलिया थाना कर्नलगंज जनपद गोंडा समेत अब्दुल कयूम निवासी ग्राम हंगामा छिलगांव तकिया थाना घुंगटे जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर मकान बदल- बदल कर अलग-अलग जगह रह रहे थे। जो चोरी की वारदात करने के बाद लापता हो जाते थे जिनके पास से करीब नौ लाख रुपये की कीमत का सामान बरामद होने की आशंका जताई है।
पत्नियों को कराते थे अय्याशी
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सैयद अहमद मेहंदी ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने राजधानी के कई थाना क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम दिया गया है। जिनके ऊपर से चोरी के कई वारदातों का खुलासा किया गया है। जिनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए चोर अपने और पत्नियों की अय्याशी के शौक पूरे करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। इनके और साथियों की तलाश की जा रही है।