Monday, December 2, 2024
More
    Homeलखनऊभारत के रास्ते विदेश भेजने वाले दो रोहिंग्या मानव तस्कर गिरफ्तार

    भारत के रास्ते विदेश भेजने वाले दो रोहिंग्या मानव तस्कर गिरफ्तार

    कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर करते थे मानव-तस्करी

    लखनऊ। अवैध रूप से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर मानव-तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य समेत दो रोहिंग्या लोगों को एटीएस ने बलिया से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कूटरचित दस्तावेज व पासपोर्ट बरामद हुए हैं।जो रोहिंग्याओं को म्यांमार और बांग्लादेश से भारत लाकर विदेश भेजते थे।

    अवैध तरीके से बनवाते थे दस्तावेज

    एटीएस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम मो. अरमान उर्फ अबु तल्हा व अब्दुल अमीन बताया है। दोनों आरोपी म्यांमार के रहने वाले हैं। मो.अरमान ने पूछताछ में बताया कि जनपद बलिया के स्थानीय सहयोगियों की मदद से अपना नाम परिवर्तित कर अवैध तरीके से  दस्तावेज बनवाकर भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था। इतना ही नहीं वर्ष 2015 में अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट प्राप्त कर अरब देशों में जाकर पिछले सात सालों से नौकरी कर रहा था।

    अरब देशों से अर्जित किया रुपया

    पिछले वर्ष अक्टूबर माह में सऊदी अरब से आकर अरब देशों से अर्जित रुपयों से से पश्चिम बंगाल में  भारतीय दस्तावेजों के आधार पर जमीन खरीदकर मकान बनाकर रह रहा था। मो. अरमान अपने सहयोगियों के माध्यम से भारत बांग्लादेश और भारत म्यांमार बॉर्डर पार कराए गए रोहिंग्याओं को भारत में छुपने में अवैध तरीके से भारतीय दस्तावेज बनवाने में मदद भी करता था।

    बलिया से किया गिरफ्तार

    एटीएस का कहना है कि मो. अरमान मंगलवार को बलिया अपने सहयोगियों द्वारा अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराए गए रोहिंग्या अब्दुल अमीन का भारतीय दस्तावेज बनवाने की कोशिश में बलिया आया था। इसी दौरान यूपीएटीएस की वाराणसी यूनिट ने बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मो. अरमान के पास से अवैध तरीके से बनवाए गए भारतीय दस्तावेज,अपना व एक अन्य रोहिंग्या का भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड,विदेशी करेंसी ,सऊदी का मोबाइल सिम,आईफोन मोबाइल भारतीय सिम लगा हुआ  बरामद हुआ है। वहीं मो. अरमान के पास से यूएनएचसीआर द्वारा रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए जारी किए जाने वाला कार्ड बरामद हुआ है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular