Sunday, February 16, 2025
More

    दो वारंटी गिरफ्तारी

    लखनऊ। थाना जीआरपी लखीमपुर की टीम ने दो वारण्टी को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस उपाधीक्षक रेलवे हृषीकेश यादव ने बताया की अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्र०नि० रामसहाय सिंह धाना जीआरपी लखीमपुर के नेतृत्व में उ0नि0 सुधेश कुमार चौकी प्रभारी जीआरपी मैलानी की टीम ने अभियुक्त चांद मिया नि० रजागंज कस्बा व थाना पूरनपुर पीलीभीत समेत  नरूल हसन नि० नवेदिया शेरपुर कला कस्बा  थाना पूरनपुर पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया गया।

    पुलिस टीम

    हे0का0 दिनेश सिंह यादव,राजेश कुमार, का0-सुनील कुमार

    RELATED ARTICLES

    Most Popular