लखनऊ । मैन ऑफ़ द मैच उदय पी. सिंह (4 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे इंडियन इलेवन ने 18वी बाबू बनारसी दास बी डिवीज़न क्रिकेट लीग के मुकाबले में आर्यावर्त क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से मात दी।
डा ।अखिलेश दास गुप्ता क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में इंडियन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया।आर्यावर्त क्रिकेट अकादमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर में 62 रन ही बना सकी। टीम से वीरेंद्र पी.सिंह ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाये।
उनके अलावा अनुज गिरि (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। इंडियन इलेवन से उदय पी.सिंह ने 7 ओवर में 5 मैडन के साथ मात्र 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।
सूफियान खान व विराट जायसवाल को 2-2 विकेट मिले। जवाब में इंडियन इलेवन ने 10.5 ओवर में एक विकेट पर 64 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में अजय कुमार ने 34 गेंदों पर 6 चौके से 27 और बृजेंद्र त्रिपाठी ने 26 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्के से नाबाद 27 रन की पारी खेली।