Tuesday, December 10, 2024
More

    टीकाकरण के लिए उमणी भीड़ ने नगराम सीएचसी पर की तोड़फोड़

    अशोक सिंह 

    लखनऊ।कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगराम सी एच सी पर किए जा रहे टीकारण के लिए दिनो दिन अपार भीड़ जुट रही है। वैक्सीनेशन के लिए लग रही  लंबी कतारों मे अपनी बारी न आने से नाराज बेकाबू भीड़ के कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सोमवार के दिन सीएचसी के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ कर दिया। जिससे उसके शीशे टूट गये इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा. राजेश सिंह द्वारा अज्ञात लोगों के विरूद्ध नगराम थाने मे तहरीर दी गयी है । दी गयी तहरीर पर  नगराम पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बजाय जांच का आश्वासन देकर टरका दिया गया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. राजेश सिंह के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समेसी व छतौनी मे जहां दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं सीएचसी नगराम पर अवकाश को छोड़कर रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है ।

    सुबह पांच बजे से ही टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो जाती है पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था न होने से आपाधापी व हुड़दंग होता रहता है । पुलिस की गैर मौजूदगी मे सोमवार के दिन बेकाबू भीड़ के लोगों द्वारा प्रवेश द्वार मे जबरन घुसने से रोकने पर मुख्य द्वार के शीशे के दरवाजे मे तोड़फोड़ कर दी गयी ।

    इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान के अनुसार बेकाबू भीड़ की आपाधापी मे शीशा टूट गया प्रतीत होता है सीएचसी अधीक्षक द्वारा दी गयी तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

    अधीक्षक डा. राजेश सिंह के अनुसार सीएचसी  नगराम पर सोमवार के दिन 500 समेसी शिविर मे 500 व छतौनी शिविर मे 400 लोगों का टीकाकरण किया गया । 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular