नगरीय जल निकासी व सीवरेज योजनाओं के कार्यों का शिलान्यास
लखनऊ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत नगराम में कराए गए कार्यों का लोकार्पण एवं नगरीय जल निकासी व सीवरेज योजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में कराए जाने वाले कार्यों का शिलान्यास केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा किया गया। नगराम नगर पंचायत स्थित अतिथि गृह में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीक रूप में चाभियां केंद्रीय राज्य मंत्री के हाथों प्रदान की गई। नगराम नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के अंतर्गत गत वित्तीय वर्ष में करीब तीन करोड़ की लागत से मार्गों के पुनरूद्धार हाई मास्क लाइट एवं इंटरलाकिंग सहित कुल 24 कार्य नगर पंचायत द्वारा कराए गए थे।

यह भी पड़े
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने 52.75 करोड़ रूपये लागत की विकास कार्यों का शिलान्यास किया