Saturday, January 18, 2025
More

    कायम अब्बास के गोल से यूनिटी कालेज 1-0 से जीता

    लखनऊ। ला मार्टिनियर कॉलेज कालेज के पोलो मैदान पर खेले जा रहे ला मार्टिनियर कप के मुकाबले में यूनिटी कालजे ने केओसी को संघर्षपुर्ण मुकाबले में 1-0 गोल से हरा दिया।

    खेल के पहले हाफ में केओसी और यूनिटी कालेज के बीच बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबला चला। दोनों टीमें आक्रामक रूप लेते हुए उक दूसरे की रक्षापंक्ति भेद कर गोल दागने के प्रयास में जुटी रहीं। पहले हाफ के अंतिम क्षणों में यूनिटी कालेज की ओर से कायम अब्बास ने साथी खिलाड़ी के पास को मैदानी गोल में तबदील करते हुए टीम का स्कोर 1-0 कर दिया जो कि पहले हाफ के अंत तक बरकरार रहा।

    खेल के दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने गजब की आक्रमकता, पासिंग, रक्षापंक्ति भेदने के साथ गोल दागने के प्रयास किये मगर दोनों ओर से गोलकीपर ने सुरक्षित कर लिया। खेल के अंत तक स्कोर 1-0 पर रहते हुए यूनिटी कालेज ने मुकाबला 1-0 गोल से जीत लिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular