Thursday, October 23, 2025
More

    यूपी 51वीं राष्ट्रीय Women’s Handball, championship ने जीता कांस्य पदक

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला हैंडबॉल (Women’s Handball ) टीम ने 15 से 19 मार्च तक वाराणसी में आयोजित 51 वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला Women’s Championship में दमदार प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक (Bronze medal) जीता। वाराणसी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस चैंपियनशिप (Championship) में मेजबान महिला टीम को हरियाणा के साथ संयुक्त तीसरा स्थान मिला । उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पांडेय ने बताया कि यूपी की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में त्रिपुरा को 26-13 और फिर क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 30-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।51वीं राष्ट्रीय, सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप (Women’s Handball Championship) सेमीफाइनल में UP की टक्कर रेलवे की मजबूत टीम से हुई

    मेजबान टीम 17-14 से हार गयी जिसके बाद उसे हरियाणा के साथ संयुक्त कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। रेलवे से निक्की ने 4 जबकि मीनू व प्रियंका ने 3-3 गोल किये। वही मनिका व काजल को 2-2 गोल करने में सफलता मिली। यूपी से सपना और सुप्रिया ने 5-5 गोल जबकि आकांक्षा ने 4 गोल दागे। डा. आनन्देश्वर पांडेय ने उत्तर प्रदेश की टीम को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी।

    tag,

    (Women’s Championship)

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular