Monday, September 9, 2024
More
    Homeखेलयूपी टी-20 लीग : गोरखपुर को हरा लखनऊ ने चखा जीत का...

    यूपी टी-20 लीग : गोरखपुर को हरा लखनऊ ने चखा जीत का स्वाद, विप्रज निगम ने लिए पांच विकेट

    लखनऊ। यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स ने गोरखपुर लायंस को 33 रन से हराया । लखनऊ फाल्कन्स ने मौजूदा सीजन में लगातार दो हार के बाद पहली जीत का स्वाद चखा। लखनऊ फाल्कन्स की ओर से विप्रज निगम ने घातक गेदबाजी करते हुए सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए, भारतीय स्टार और अनुभवी तेज गेदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी कसी हुई गेदबाजी करते हुए तीन ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट लिए।

    लखनऊ फाल्कन्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172/5 रन का बड़ा स्कोर बनाया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की टीम 18.1 ओवर में 139 रन ही सिमट गयी।

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर समर्थ सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और दूसरे ओवर में चलते बने। हर्ष त्यागी कुछ कमाल नहीं कर पाए और 9 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अभय चौहान ने 24 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के से 27 रन की पारी खेली। कप्तान प्रियम गर्ग ने 21 गेंद पर 23 रन का योगदान दिया।

    लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम कृतज्ञ सिंह ने किया। कृतज्ञ ने गिरते विकेटों के बीच अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और टीम के स्कोर को समीर चौधरी के साथ मिलकर 170 के पार ले गए।कृतज्ञ के बल्ले से 31 गेंद पर 69 रन की नाबाद पारी आई, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल रहे। समीर ने नाबाद 26 रन बनाए। गोरखपुर लायंस के लिए अंकित राजपूत ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

    यूपी टी-20 लीग : लगातार तीसरी जीत से मेरठ मावरिक्स अंक तालिका में शीर्ष पर

    लक्ष्य का पीछा करते हुए गोरखपुर लायंस की शुरुआत खराब रही और कप्तान ध्रुव जुरेल समेत दोनों ओपनर पहले दो ओवर में ही आउट हो गए। जुरेल ने 1 रन बनाया। अक्षदीप नाथ के बल्ले से 12 रन आए। आर्यन जुयाल ने अच्छी पारी खेली और उन्होंने 44 गेंद पर 62 रन बनाए।सिद्धार्थ सरवन के बल्ले से 32 गेंद पर 39 रन आए। अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और कोई भी टिककर नहीं खेल पाया इसी वजह से टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और उसे हार मिली।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular