लखनऊ । अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में शाम को खेले गए यूपी टी 20 लीग के दूसरे मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने मेरठ मावरिक्स को सात विकेट से करारी मात दी। लीग में दूसरे पायदान पर रहते हुए मेजबान लखनऊ फाल्कन्स शान से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी ओर हार के बावजूद मेरठ की टीम ने अंक तालिका में टॉप पर है। गत विजेता काशी रुद्रास ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया।सोमवार को कानपुर सुपरस्टार्स और गोरखपुर लॉयंस के बीच मुक़ाबला होना है। इसमें विजेता टीम को प्लेऑफ का टिकट मिलेगा।
यूपी टी20 लीग : मेरठ मावरिक्स ने गोरखपुर लायंस पर एक रन से दर्ज की रोमांचक जीत
रविवार को देर शाम खेले गए मुकाबले में मेरठ ने दोनों सलामी बल्लेबाज मात्र छह रन पर खो दिए। मेरठ की टीम आठ विकेट खोकर 122 रन बना सकी। मध्यक्रम से रितुराज और निचले क्रम से यश गर्ग ने 29-29 रन का योगदान दिया। लखनऊ फाल्कन्स से नवनीत, पर्व, विप्रज निगम और अक्क्षु बाजवा ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लखनऊ फाल्कन्स के लिए पार्थ और समर्थ ने शानदार शुरुआत की और 39 रन जोड़े। पार्थ 19 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान प्रियम गर्ग सात रन ही बना सके। प्रशांत यादव की गेंद पर प्रियम ने एक आसान कैच माधव कौशिक को दे दिया। इसके बाद कृतज्ञ ने समर्थ के साथ पारी को संभाला और स्कोर को 92 रनों तक ले गए।
कृतज्ञ ने 29 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। दूसरे छोर पर डटे समर्थसिंह ने 37 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लखनऊ फाल्कन्स ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।