Thursday, September 12, 2024
More
    Homeखेलयूपी T-20 लीग की नीलामी 28 को, भुवनेश्वर, पीयूष, मावी, दयाल और...

    यूपी T-20 लीग की नीलामी 28 को, भुवनेश्वर, पीयूष, मावी, दयाल और मोहसिन खान होंगे स्टार चेहरे

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बहुचर्चित UP T-20 लीग के दूसरे सीजन का बिगुल बक चुका है। 23 अगस्त से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुरू हो रही इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया रविवार यानि 28 जुलाई को होगी। इस बार नीलामी में 158 खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट हुए है ।

    जिसमें सबसे बड़े नाम भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और पीयूष चावला का है। यूपी टी-20 गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डीएस चौहान द्वारा जारी रीलीज में जानकारी दी गयी है कि दूसरे संस्करण की नीलामी रविवार को लखनऊ के सेंट्रम होटल में सुबह 11 बजे से शुरू होगी ।

    जिसमें लीग में शामिल सभी छह फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का चयन करेगी। नीलामी में इस बार पांच बड़े नाम को रखा गया है जिसमें भुवनेश्वर, पीयूष के अलावा शिवम मावी, यश दयाल और मोहसिन खान हैं। नीलामी में प्रत्येक फ्रेंचाइजी को इस बार 1.25 करोड़ रुपये खर्च मिले हैं।

    सात खिलाड़ियों ने पास की यूपीसीए स्टेट अंपायरिंग की परीक्षा

    पहले संस्करण में यह राशी एक करोड़ रुपये रखी गयी थी।वहीं इस बार यूपी टी-20 के दूसरे सत्र में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का प्रयोग होगा जो पहली बार किसी स्टेट लीग में इस्तेमाल होगा। वैसे अभी तक भारत में सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मैचों में ही ये सिस्टम प्रयोग हुआ है और यूपीसीए इसे यूपी टी-20 लीग में लागू करेगा।

    यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी के अनुसार यूपी टी-20 के 23 अगस्त से प्रारंभ होने वाले मुकाबलों में डीआरएस इस्तेमाल होगा। इससे पहले साल 2023 में यूपी टी-20 लीग के पहले सत्र में 34 मैच हुए थे लेकिन उस समय डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया गया था।

    यह सिस्टम खिलाड़ियों को अंपायरों की ओर से दिए गए ऑनफील्ड निर्णयों के रिव्यू (समीक्षा) का अनुरोध करने में मदद करता है। बताते चले कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ऐसा पहला राज्य होगा जों किसी घरेलू लीग में डीआरएस इस्तेमाल करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular