Thursday, October 23, 2025
More

    मीरापुर उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामा, पुलिस पर पथराव

    मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान मतदान के बीच हंगामा हो गया। समाजवादी पार्टी (सपा) ने पुलिस पर मतदाताओं से अभद्रता करने और वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया है। इस विवाद के बाद पुलिस पर पथराव भी किया गया।

    घटना काकरोली के बस स्टैंड के पास हुई, जहां कुछ लोग आरोप लगा रहे थे कि उन्हें मतदान से रोका गया, जबकि उनके पास आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज थे। इसके बाद गुस्साए लोग बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए और चर्चा करने लगे। कुछ देर बाद, पुलिस फोर्स के बस स्टैंड से गुजरने पर वहां पथराव किया गया।

    उत्तर प्रदेश उपचुनाव: 9 सीटों पर मतदान जारी,देखें किस सीट पर कितने प्रतिशत वोट पड़े

    पथराव मुस्लिम बहुल क्षेत्र से हुआ।इस पथराव में सिपाही विक्रांत घायल हो गए, जिन्हें हाथ में चोटें आईं। इसके अलावा थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी को भी मामूली चोटें आईं। स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

    उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इन सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार गाजियाबाद से हैं, जहां 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार हैं। इन उपचुनावों में कुल 34 लाख से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular