Friday, July 18, 2025
More

    निवेश बढ़ाने के लिये नीतियों को और सरल बनाएगा यूपीसीडा

    निवेशकों की सुविधाओं को ध्यान में रखा

    कानपुर। उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण निवेशकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी नीतियों को और सरल करेगा। ताकि तेजी से निवेश बढ़े और निवेशकों को भी किसी तरह की परेशानी न हो। लखनपुर स्थित मुख्यालय में औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही झांसी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन पर चर्चा हुई।

    यह भी पड़े- लखनऊ में बनेगा नौ सेना का शौर्य संग्रहालय सहित एडवेंचर व वाटर स्पोर्ट्स रिजार्ट

    कब्जे की अवधि का समय विस्तार किया जाएगा

    सीईओ मयूर माहेश्वरी ने उन्हें पूर्व में नीतियों में किए गए परिवर्तन के बारे में बताया। कहा कि औद्योगिक, संस्थागत, कॉमर्शियल, ग्रुप हाउसिंग के आवंटियों के ऐसे आवंटी जिन्होंने बिना रजिस्ट्री कराए ही इकाई शुरू कर दी। निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराया है। उन्हें विलंब शुल्क जमा कर भूखंड की रजिस्ट्री कराने की सुविधा 31 दिसंबर 2023 तक के लिए दी गई है। इसी तरह ऐसे आवंटी जिन्हें किन्हीं कारणों से भूखंड पर भौतिक कब्जा नहीं दिया जा सका है उन्हें भौतिक कब्जे की अवधि का समय विस्तार किया जाएगा।

    यह भी पड़े- जल प्रबंधन पर जागरूकता हेतु “उन्नति रथ” का संचालन आज से शुरू

    जमीन खरीदने की सरकार की योजना पर भी चर्चा

    आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नीतियों को और सरल बनाएं। किन नीतियों को सरल बनाया जा सकता है इस पर विस्तार से चर्चा हुई। झांसी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के लिए झांसी के 33 राजस्व गांवों में 35000 एकड़ जमीन खरीदने की सरकार की योजना पर भी उन्होंने चर्चा की। सेफ इंडिस्ट्रयल एरिया प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्यों के बारे में भी सीईओ मयूर माहेश्वरी ने उन्हें बताया। औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों, नालों की सफाई, सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के कार्य की प्रगति, मार्ग प्रकाश व अन्य कार्यों पर चर्चा हुई।

    यह भी पड़े- भारत धूमधाम से मना रहा दक्षिण कोरिया से संबंधों की 50वीं वर्षगांठ

    औद्योगिक क्षेत्रों में सुविधाओं के विकास पर चर्चा

    आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कार्यों को तेजी से कराया जाए। अग्निशमन केंद्रों और पुलिस स्टेशनों के निर्माण की प्रगति भी उन्हें बताई गई। क्रेच सेंटर, पिंक शौचालयों, शौचालयों के निर्माण की जानकारी सीईओ ने दी। औद्योगिक क्षेत्रों में सुविधाओं के विकास पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। कार्यों को सराहा। कहा कि उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं मिलें यह प्रयास होना चाहिए। रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना आदि कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्मिता लाल, शशांक त्रिपाठी व प्रेम प्रकाश मीणा उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular