Tuesday, December 10, 2024
More

    नाला निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग

    राज प्रताप सिंह

    लखनऊ।बख्शी का तालाब विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्यों में आज कल घटिया निर्माण कार्य करना आम हो गया है और अधिकारी सिर्फ जांच के नाम पर खानापूर्ति कर अपनी जेबें भरने में ब्यस्त है।जानकारी के लिये बता दें कि विकास खण्ड अंतर्गत चकप्रथ्वीपुर में क्षेत्र पंचायत द्वारा नाले का निर्माण कागजों में मानक के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है।परंतु हकीकत कुछ और ही है वही नाले में उपयुक्त होने वाली घटिया किस्म की ईंट व नीचे मानक विपरीत गिट्टी का उपयोग व चुनाई में डस्ट का उपयोग खुलेआम देखा जा सकता है।
    ग्रामीणों ने बताया कि हमको रोजगार की जरुरत है लेकिन यहां पर नाला खुदाई भी जेसीबी से करवाई गई।इसके बाद अब न तो नीचे गिटटी डाली गई और ना ही सही सीमेंट मौरंग का प्रयोग किया जा रहा है। ईटा भी बेहद घटिया लगाया जा रहा है। जिसकी वजह से अबतक नाला की बनी दीवार एक तरफ झुकने लगी है।वहीं जब इस मामले पर खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जायेगी अगर निमार्ण कार्य मे गड़बड़ी पाई गई तो कार्यवाई भी की जायेगी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular