Wednesday, December 11, 2024
More

    इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में हैं असीमित संभावनाएं-नन्दी

    प्रयागराज और पूर्वांचल के छात्रों को मिलेगा लाभ

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’नन्दी’ ने सोमवार को यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (यूसीईआर) नैनी प्रयागराज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) का उद्घाटन किया।

    जिसका संचालन नोएडा स्थित भारत की सबसे बड़ी ई-मोबिलिटी, अनुसंधान एवं विकास और कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करने वाली कम्पनी आईएसआईई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जाएगा। जिसका उद्देश्य भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास, अनुसंधान और कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है।

    सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करते हुए मंत्री श्री नन्दी ने कहा कि यूनाइटेड ग्रुप की इस पहल से प्रयागराज और पूर्वांचल क्षेत्र के युवाओं को अपने तकनीकी कौशल को विकसित करने में मदद मिलेगी, जिससे उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
    मंत्री श्री नन्दी ने कहा कि वर्तमान में ई-वाहन विकसित करना समय की मांग बन गया है। क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन न केवल ईंधन की खपत को कम करेंगे बल्कि पर्यावरण को भी बचाने में मददगार साबित होंगे।

    इस अवसर पर यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन (यूजीआई) के प्रेसिडेंट डॉ जगदीश गुलाटी, वाइस चेयरमेन सतपाल गुलाटी और वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी, आईएसआईईइंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद गुप्ता और निदेशक, एलायंस पार्टनरशिप शुभंकर चक्रवर्ती भी उपस्थित थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular