Thursday, October 23, 2025
More

    चतुर्थ राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की 46 सदस्यीय टीम तैयार

    लखनऊ। पिछले तीन संस्करणों में अपने उम्दा प्रदर्शन की छाप छोड़ चुकी उत्तर प्रदेश की फिन स्वीमिंग टीम एक बार फिर तैयार है। मौका होगा दिल्ली में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप-2024 का जिसके लिए चयनित उत्तर प्रदेश की 46 सदस्यीय टीम (26 पुरुष, 20 महिला) मंगलवार रात को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।

    उत्तर प्रदेश टीम की रवानगी से पूर्व मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (मुख्य संरक्षक, उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन) ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पिछली बार हुई चैंपियनशिप में जो आपने शानदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए आपने कड़ी मेहनत की है। इसको देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस बार भी दमदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखेंगे।

    उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि नई दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कांप्लेक्स में चतुर्थ राष्ट्रीय फिन स्विमिंग चैंपियनशिप-2024 आगामी 14 से 17 नवंबर, 2024 तक तक होगी। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में चयनित उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, सैफई, गोरखपुर से है।

    महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पिछली तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अब तक 34 पदक अपने नाम कर चुके है। वहीं पुणे में हुई पिछली प्रतियोगिता में यूपी के पांच स्वर्ण व तीन कांस्य पदक जीते थे।

    इस अवसर पर उपस्थित उत्तर रेलवे की खेल सचिव प्रीति सिंह ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन राज्य के सभी जिलों में पहुंच बनाने के लिए काम कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में यूपी में फिन स्वीमिंग को एक नई पहचान मिलेगी। उत्तर प्रदेश टीम को रवानगी से पहले उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की।

    भारत को जानो : टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज और वरदान इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने जीती प्रतियोगिता

    इस अवसर पर जेएसबी हुंडई के निदेशक पंकज वर्मा, उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष रचना सिंह व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा मिश्रा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश यादव, बैडमिंटन कोच देवेंद्र कौशल, हॉकी कोच राशिद, खेल प्रमोटर असित सिंह, जगत नारायण सिंह, अतुल त्रिपाठी, राष्ट्रीय खिलाड़ी रामदेव यादव, संजय सिंह, प्रतीक सिंह, हरीश गुप्ता, कुंवर धनंजय सिंह, कुंवर भानू प्रताप सिंह, खेल प्रमोटर डा.सुधा बाजपेयी व अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट के लिए चयनित टीम मंगलवार रात एसी स्पेशल एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।

    उत्तर प्रदेश की फिन स्वीमिंग टीम

    पुरुष : अर्जुन तिवारी, कमल कुमार साहनी, सत्यम साहनी, आरव यादव, जोगेंद्र प्रसाद, विनय बोस, कृष्णा यादव, निखिल मिश्रा, पीयूष कनौजिया, अभिषेक कुमार कनौजिया, सतीश कुमार यादव, आयुष चौहान, आर्यन चौहान, संचित पाण्डेय, कृष्णा चौहान, प्रिंस चौहान, अभिषेक चौहान, रोहन चौहान, अजय चौहान, अजय साहनी, रोहित कुमार बिंद, अमर अवस्थी, अंश खुराना, धीरेंद्र यादव, अनुकल्प जायसवाल, गौरव सेन गुप्ता। पुरुष टीम कोच : जोगेंद्र प्रसाद निषाद, पुरुष टीम मैनेजर : अभिषेक पाण्डेय

    महिला : अस्मी संदीप गर्ग, वनीशा साहू, वान्या साहू, अंजली, वंदना साहनी, दिव्यानी निषाद, पीहू चौहान, आलिया निषाद, अदिति सिंह, नैंसी पटेल, मासूमा फातिमा, लावण्या ढाकरे, ओजल सिंह, शिमाया सिंह, ऐश्वर्या रस्तोगी, परी तिवारी, सांची तिवारी, रूपाली गुप्ता, मुस्कान पटेल, गायत्री। महिला टीम कोच कम मैनेजर : रूपा चौरसिया यादव

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular