हैदराबाद। उत्तर प्रदेश की बास्केटबॉल टीम ने 41वीं नेशनल सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। 16 से 22 दिसंबर तक हैदराबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में यूपी की टीम ने अपने सभी मैच जीतकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
पूल बी में खेलते हुए यूपी टीम ने दमदार शुरुआत की और तमिलनाडु (84-65), मध्य प्रदेश (79-70), झारखंड (94-29), और महाराष्ट्र (71-64) को हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रही।
क्वार्टर फाइनल में यूपी ने राजस्थान को 88-55 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच में आदित्य पांडे ने 15 और दर्शील सिंह ने 14 अंक बनाए। सेमीफाइनल में यूपी का मुकाबला तमिलनाडु से हुआ, जिसमें यूपी ने 86-46 से एकतरफा जीत दर्ज की। वंश शर्मा ने 18 और समीर सिंह ने 14 अंकों का योगदान दिया।
फाइनल मुकाबला दिल्ली के साथ हुआ, जो शुरू से ही रोमांचक रहा। यूपी ने शुरुआत में बढ़त बनाई और दिल्ली की वापसी के प्रयासों के बावजूद 56-41 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में जतिन शर्मा ने 18 और वंश शर्मा ने 15 अंक बनाए।
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जतिन शर्मा को “मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर” का खिताब दिया गया।उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा ने विजेता टीम को बधाई दी और प्रत्येक खिलाड़ी को ₹10,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की। टीम के कोच उमर मिर्ज़ा और अमरजीत सिंह ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट तैयारी कराई, जिससे यह ऐतिहासिक जीत संभव हुई।