Saturday, January 18, 2025
More

    उत्तर प्रदेश ने द्वितीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में जीते तीन स्वर्ण पदक

    लखनऊ । कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2024 में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में हुआ, जहां उत्तर प्रदेश ने कुल तीन स्वर्ण पदक जीते।

    चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, खेल प्रमोटर सुनील मिश्रा और मांटफोर्ट कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रत्यूष रत्न पाण्डेय भी मौजूद थे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ. आनंद किशोर पाण्डेय ने की।

    प्रतियोगिता के पहले दिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक हासिल किए।बालिका 13 वर्ष काता में उत्तर प्रदेश की साहिया ने स्वर्ण पदक जीता और आयुषी ने रजत पदक प्राप्त किया।

    बालिका 9 वर्ष काता में श्रद्धा पाण्डेय ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि मध्य प्रदेश की आयुषी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।बालिका 18 वर्ष काता में उत्तर प्रदेश की सारा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता, रागिनी ने रजत पदक और पूजा व शालिनी जायसवाल (बिहार) ने कांस्य पदक हासिल किया।

    इसके अतिरिक्त, बालिका 14-15 वर्ष काता में बिहार की अदिति वेदराज ने स्वर्ण और उत्तर प्रदेश की अक्षिता कश्यप ने कांस्य पदक जीते।

    समारोह में उद्घाटन के दौरान विभिन्न प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें अतिथि के रूप में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, खेल प्रमोटर सुनील मिश्रा और मांटफोर्ट कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रत्यूष रत्न पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

    चैंपियनशिप में रेफरी और जज के रूप में राहुल कटिहार, सोनू वर्मा, शुभम यादव, सिद्धांत श्रीवास्तव, कुमारी ज्योति, अखण्ड, अमर पांडे, निशि कश्यप, अनामिका रावत सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular