मलिहाबाद। शुक्रवार को विकास खण्ड मलिहाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत मीठेनगर व फतेहनगर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। दोनो ग्राम पंचायतो में चौपाल की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रविंद्र मिश्र ने की। ग्राम पंचायत फतेहनगर मे कुल 23 शिकायते प्राप्त हुई जिसमे से मौके पर ही 20 शिकायतो का त्वरित निस्तारण किया गया व बची हुई 03 समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकिरियो को निर्देशित किया गया। वही ग्राम मीठेनगर मे मात्र 01 ही शिकायत आई जिसका मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
ग्राम चौपाल मे मीठेनगर के प्रधान रविंद्र प्रताप यादव ,फतेहनगर के प्रधान हरिपत यादव के साथ सचिव सुनील कुमार ,रामपाल सिंह निरजंन, एडीओएजी राकेश कुमार,एपीओ रामयश व संबधित विभागो के अधिकारियो व कर्मचारियो ने प्रतिभाग किया।