Tuesday, December 10, 2024
More

    ग्रामीणों ने चोर को रिक्शा ट्राली समेत पकड़कर पुलिस को सौंपा

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के हुलास खेड़ा के मजरा मेडई खेड़ा गांव से रात्रि में चोरी की गई रिक्शा ट्राली को जिस पर एक बोरी में सामान भी रखा था खुजेहटा गांव के पास से चोर समेत ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक हुलासखेड़ा के मजरा मेड़ई खेड़ा निवासी ब्रजमोहन पुत्र नागेश्वर ने तहरीर देकर बताया कि 3 मार्च 22 की रात को उनके दरवाजे खड़ी रिक्शा ट्राली चोरी हो गई।
    जिसकी खोजबीन करते हुए वह खुजेहटा गांव के पास पहुंचे तो उन्हें एक व्यक्ति रिक्शा ट्राली ले जाते हुए दिखाई पड़ा जिस पर एक बोरी सामान भी रखा था वह अपनी ट्राली पहचान गए और ट्राली ले जा रहे व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह आनाकानी करने लगा, तभी खुजेहटा गांव के अन्य निवासी भी आ गये जिसमें बबलू निवासी खुजेहटा ने बताया कि ट्राली पर रखी बोरी में सरसों है जो उसके है और आज ही चोरी हो गई है। ग्रामीणों ने सूचना पर पहुंची पुलिस को चोर व रिक्शा ट्राली समेत बोरी सौंप दिया।
    जिसे गिरफ्तार कर बरामद  रिक्शा ट्राली और सामान के साथ थाने लाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में अपना नाम शशि कुमार यादव ग्राम गौरिया खुर्द थाना नगराम बताया जिसके विरूद्ध ब्रजमोहन की तहरीर पर चोरी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular