Tuesday, December 10, 2024
More

    अवैध खनन पर भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    Rajpratap Singh

    नगुआमऊ कला में खनन की अनुज्ञा से 1270 घन मीटर हुआ अवैध खनन
    लखनऊ।बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में जगह-जगह आजकल रायल्टी के नाम पर अवैध खनन परवान पर है।लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को नोटों की चमक के आगे यह अवैध खनन दिखाई नही दे रहा है।लेकिन मंगलवार की तड़के सुबह ग्रामीणों का इस अवैध खनन पर सब्र का बांध टूट गया और मौके पर पहुंच कर दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करवाकर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।
    आपको बता दें कि इटौंजा थाना अंतर्गत दौलतपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सौराही झील में सरकारी वर्क आर्डर पर कई महीने से खनन चल रहा था लेकिन खनन माफिया ने मानक के विपरीत करीब 20 फिट से अधिक गहराई तक खनन कर डाला जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और जमकर हंगामा काटा तथा खनन में लिप्त डंफरों को भी रोंक लिया ग्रामीणों ने बताया कि इतनी अधिक गहराई तक खनन हुआ है जोकि आमजन सहित जानवरों के लिये भी जानलेवा हो गया है।
    वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को समझाबुझाकर शांत कराया।इसी प्रकार बीकेटी थाना अंतर्गत सरैया रेलवे क्रॉसिंग के पास खनन माफियाओं ने रायल्टी के नाम पर आदर्श जलाशय की मिटटी निकालकर समुद्र की तरह गहरा कर दिया है।खनन माफिया ने यहां भी लगभग 20 फिट की गहराई तक खोद चुके हैं जिसके बाद भी खनन बदस्तूर जारी है।
    क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हो रहे अवैध खनन की जानकारी होने के बाद भी तहसील प्रशासन,खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन अवैध सुविधाशुल्क लेकर कुम्भकर्णी नींद सो रहा है।तहसील,खनन एवं पुलिस प्रशासन की जेबें गरम कर खनन माफिया प्रतिदिन खुलेआम लाखों के राजस्व को चोट दे रहे है।क्षेत्र के सैंकडों किसानों ने जिलाधिकारी से इलाके में हो रहे अवैध खनन को तत्काल बन्द कराकर खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
    वहीं नगवामऊ कला में चल रहे अवैध खनन की जांच मंगलवार को तहसील टीम द्वारा की गई।उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि उक्त खनन की अनुज्ञा 5000 घन मीटर जारी हुई थी।परन्तु मानक से अधिक 1270 घन मीटर अधिक मिट्टी खुदाई की गयी है। मानक से अधिक खनन करने की रिपोर्ट जिला खनन अधिकारी को भेजी जा रही है।

    उपजिलाधिकारी बख्शी का तालाब सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि हमको जैसे ही अवैध खनन की जानकारी मिलती है।तो हम उस पर तत्काल कार्रवाई करते हैं।किसी भी हालत में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular