अशोक सिंह
लखनऊ। नगराम इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर वापस इन्दिरा नहर के रास्ते तेज रफ्तार जा रहे सगे भाई कार समेत नहर में जा गिरे,नहर में कार समाते देख आस पास मौजूद ग्रामीणों ने कार सवार दोनों युवकों को पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया । घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची नगराम पुलिस द्वारा सरकारी जीप से कार को खींच कर पानी बाहर निकाला गया।
बाराबंकी शहर के विजय नगर निवासी अतुल वर्मा नगराम इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं शनिवार को वहअपने भाई अश्वनी कुमार के साथ अल्टो कार संख्या यू पी 32 जी एच 3627 द्वारा इंदिरा नहर की पटरी होकर नगराम से घर वापस लौट रहे थे प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार इंदिरा नहर के हंसवा पुल के पास सामने से आ रही वैन कार से मामूली टक्कर होने पर अल्टो कार चला रहे चालक ने रफ्तार बढ़ा दी इस बीच सामने से ही आ रहे एक बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर समेसी गौशाला के पास नहर में समा गई।
कार डूबने से पहले दोनो कार सवार जान बचाने को शीशा खोल कर पानी में तैरने लगे मोके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाल लिया घटना की खबर इलाके में पहुंचते ही मौके पर काफी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस सहायता के लिए फ़ोन करने पर घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पंहुचे इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि थाने की सरकारी जीप में रस्सा बांध कर ग्रामीणों की मदद से नहर में डूबी कार को खींचकर पानी से बाहर निकाल लिया गया। इंदिरा नहर में हुए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है ।।
अभियंताओं की लापरवाही के चलते हो रहे हादसे
इंदिरा नहर की पटरी पर ज्यादातर वाहनों का आवागमन रहता है ,सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अभियंताओं की लापरवाही के चलते इंदिरा नहर के किनारे सुरक्षा दीवार न बनाए जाने से अक्सर हादसे हो रहे हैं ।बीते 2020 जून महीने में समेसी के पटवा खेड़ा के पास सवारियों से भरी पिकअप डाला नहर में समा गई थी जिसमें महिला पुरुष बच्चे नहर के पानी में डूब गए थे, जिनमें 7 बच्चों की मौत हो गई थी ।वहीं बीते 17 दिसंबर२०२१ को अचली खेड़ा और भोरा पुल के बीच पीलीभीत से आ रहे कार सवार 9 लोग नहर में समा गए थे जिसमें मासूम समेत ६ लोगों की मौके पर मौत हो गई थी इसमें एक मासूम अनन्या का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है ।