Wednesday, December 11, 2024
More

    दृष्टि दिव्यांगों को मतदान के मिलेगी ब्रेल लिपि की डमी बैलेट शीट

    ब्रेल लिपि न जानने वाले ले जा सकेंगे सहायक

    लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि में डमी बैलेट शीट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा मिलेगी। यह शीट प्रत्येक पोलिंग बूथ पर उपलब्ध होगी।

    यह भी पड़े-तीसरे चरण में 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अधिसूचना आज से जारी 

    दृष्टिबाधित मतदाताओं को दी जा रही सुविधा

    प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया किईवीएम में अभ्यर्थियों के ब्रेल में क्रमांक नीले बटन के दाहिनी ओर उकेरे गए हैं। प्रत्याशियों की सूची तैयार होने के बाद यह सूची ब्रेल लिपि में तैयार की जा रही है। ब्रेल लिपि वाली डमी बैलेट शीट में सबसे पहले बैलेट यूनिट का नम्बर फिर अभ्यर्थी का क्रमांक अभ्यर्थी का नाम एवं दल का नाम मुद्रित किया जाता है। 15 से अधिक प्रत्याशियों की संख्या होने पर बैलेट यूनिट-1 तथा बैलेट यूनिट-2 तैयार किये जाते हैं।

    यह भी पड़े- राजनैतिक दलों को दूरदर्शन व आकाशवाणी ने समय किया आवंटित 

    रिकार्ड रखना होगा

    उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर दृष्टि बाधित मतदाता द्वारा मांग किये जाने पर ब्रेल लिपि में डमी बैलेट शीट उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान के बाद डमी बैलेट शीट पीठासीन अधिकारी द्वारा वापस ले ली जायेगी। पीठासीन अधिकारी को ऐसे मतदाताओं का जिन्होंने इस सुविधा का उपयोग किया है। इसका रिकार्ड रखना होगा।श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची तैयार हो जाने के बाद यह सूची ब्रेल लिपि में तैयार किये जाते हैं।

    यह भी पड़े-लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान एग्जिट पोल पर प्रतिबंध 

    ब्रेल लिपि वाले डमी बैलेट शीट में अभ्यर्थी का क्रमांक, अभ्यर्थी का नाम, उसी क्रम में जिस क्रम में मतपत्र में मुद्रित किया जाएगा, दल से संबंध व निर्दलीय मुद्रित किया जाएगा। डमी बैलेट शीट में संबंधित चुनाव क्षेत्र का नाम अंकित होगा। यह डमी बैलेट शीट प्रत्येक पोलिंग बूथ में उपलब्ध करायी जाएगी।उन्होंने बताया कि    तथा उन्हें जागरूक करने के लिए प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

    यह भी पड़े-कार्यक्रमों के लिये पुलिस अनुमति अब आनलाइन होगी  

    इसके अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को भी दृष्टिबाधित मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही ऐसे दृष्टि दिव्यांग मतदाता जो ब्रेल लिपि नहीं जानते, उन्हें मतदान केंद्र पर चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49एन के अनुसार एक सहयोगी साथ ले जाने की अनुमति होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular