Thursday, October 23, 2025
More

    चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण कब होगा और कहां खेला जाएगा? पढ़ें 

     आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। दुबई में हुए इस हाई-वोल्टेज फाइनल मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

    इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। कीवी टीम के लिए डैरिल मिचेल ने 64 रनों की अहम पारी खेली। जवाब में भारत ने यह लक्ष्य 49 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा (74 रन) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का समापन सफलतापूर्वक हुआ।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2029 का आयोजन अब क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल उठ रहा है कि अगला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट कब और कहां आयोजित होगा? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण 2029 में खेला जाएगा और इस बार इसकी मेजबानी भारत करेगा। आईसीसी ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि भारत 2029 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा।

    भारतीय सरजमीं पर होगा बड़ा टूर्नामेंटआईसीसी ने नवंबर 2021 में घोषणा की थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2029 का आयोजन भारत में होगा। हालांकि, यह टूर्नामेंट किस महीने में खेला जाएगा, इसका खुलासा समय आने पर किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैदान में उतरेगी, जिससे टीम का आत्मविश्वास और भी बढ़ेगा।

    क्या पाकिस्तान भारत में खेलेगा? इस टूर्नामेंट की एक और दिलचस्प बात यह होगी कि पाकिस्तान की टीम इसमें हिस्सा लेगी या नहीं। 2025 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी, लेकिन भारत ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान 2029 में भारत का दौरा करेगा या अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

    भारत को मिलेगा घरेलू परिस्थितियों का फायदा भारत में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने से टीम इंडिया को घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा मिलेगा। भारतीय पिचों पर खेलने का अनुभव टीम के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट होगा। इसके अलावा, तब तक भारतीय टीम में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं, हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो 2025 के विनिंग स्क्वाड का हिस्सा रहे होंगे।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular