लखनऊ। देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की बड़ी भूमिका है। एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी इनके कंधों पर है। इसलिए इन्हें जीवन के हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश एवं देश को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में इन्हें अपनी क्षमता एवं पराक्रम का श्रेष्ठतम योगदान देने की जरूरत है। यह बात प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन भवन में आयोजित यूपी पर्यटन दिवस-2025 के अवसर पर कही।
श्री सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने यूपीईटीडीबी एवं टाइम्स ऑफ इंडिया गु्रप के सहयोग से युवा पर्यटन क्लब के विद्यार्थियों के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया।
क्विज प्रतियोगिता में विजयी एलपीएस जानकीपुरम,आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड, एसकेडी एकेडमी वृन्दावन योजना के बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 50 हजार, 30 हजार एवं 20 हजार रूपये की धनराशि से सम्मानित किया गया। इनमें श्रेयश दीक्षित, दिव्या आर्यन, राज आर्यन गौतम, अयाशी यादव शामिल थे, इसके अलावा रील मेकिंग कम्पटीशन में सितांशु सागर, हर्ष त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 पर्यटन विकास निगम सान्या छाबड़ा, पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्र, पर्यटन सलाहकार जे0पी0 सिंह, उपनिदेशक दिनेश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।