Friday, March 21, 2025
More

    बैंक मैनेजर की मिलीभगत से आशा बहू व उनके बेटे के खाते से निकाले ढाई लाख रुपये

    मोहनलालगंज। निगोहां कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आशा बहु और उसके बेटे के खाते से बैंक मैनेजर की मिलीभगत से बैंक में काम करने वाले पड़ोसी युवक के ऊपर धोखाधड़ी कर दोनों के खाते से करीब ढाई लाख रूपये निकाल लिए जाने का आरोप लगा।
    निगोहां गांव के रहने वाली आशाबहू फूल दुलारी ने बताया कि उसका और उसके बेटे अमरजीत का कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है।पड़ोस में रहने वाले युवक संदीप भी उसी बैंक में काम करता है पड़ोस में रहने की वजह से पड़ोसी संदीप को वह पासबुक में इंट्री कराने के लिए दे गई थी लेकिन सर्वर का बहाना बनाकर संदीप पासबुक कई दिनों तक वापस नहीं लौटाया था।
    आरोप है कि संदीप बैंक मैनेजर की मिलीभगत से उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी कर करीब 2 लाख 33 हजार रुपए और उसके बेटे के खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिया।पीड़ित महिला को धोखाधड़ी कर उसके खाते से निकाले गए पैसों की जानकारी हुई तो वह बैंक मैनेजर के पास गई, इस पर बैंक मैनेजर ने धमका कर भगा दिया।
    जिसके बाद शुक्रवार को पीड़ित मां-बेटे ने निगोहां पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग।असिस्टेंट मैनेजर जयकांत पाण्डेय ने बताया की इसमे बैंक का कोई रोल नही महिला ने संदीप द्वारा चेक से पैसा निकालवाया है इन दोनों के बीच का मामला है। जांच की जा रही है।निगोहां कस्बा इंचार्ज विजय सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular