Wednesday, January 22, 2025
More

    शिवनंदन इंटर कालेज मे महिला जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

    अशोक सिंह

      लखनऊ। नगराम के शिवनंदन इंटर कालेज छतौनी मे मंगलवार के दिन साइबर अपराध एवं महिला जागरुकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है । कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को  सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाना है । प्रभारी निरीक्षक द्वारा कालेज की  बालिकाओ का उत्साह वर्धन कर सजग करते हुए बताया गया कि  कोई समस्या आने पर टोल फ्री  नंबर 1090…1098 ..181…112 डायल कर सहायता मांगी जा सकती है । बेटियों को सचेत करते हुए कहा कि किसी स्थान पर जाते समय वाहन का नंबर डायरी मे नोट कर लेना चाहिए व  कालेज या अन्य गंतब्य पर  अकेले जाने से बचना चाहिए । साइबर अपराध पर जागरुक करते हुए बताया कि यदि किसी अपरिचित द्वारा आपके मोबाइल फोन पर लाटरी या इनाम निकलने जैसे प्रलोभन का मैसेज आए तो उस पर विस्वास न करें या कोई अज्ञात काल आने पर उसे रिसीव न करें । अपराधियों द्वारा भेजी गयी लिंक पर क्लिक करते ही आपके बैंक खाते से रकम हड़पी जा सकती है। अगर किसी के साथ ऐसी घटना घट जाती है तो तुरंत टोल फ्री नंबर 155260 डायल कर अपनी समस्या बताएं । कार्यक्रम मे शिव नंदन इंटर कालेज छतौनी के प्रधानाचार्य एस सी मिश्रा  नगराम नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र.वर्मा व समाज सेवी संजीव शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।  इस अवसर पर कालेज के शिक्षक विशाल सिंह, परमानंद ,माधव ,प्रशांत शुक्ला, ब्रजेश कुमार ,शिक्षिका  शिप्रा व पूर्णिमा छात्र छात्राएं अभिभावक समेत भाजपा मंडल अध्यक्ष निगोहां दीपू बाजपेयी, प्रधान सलेम पुर अचाका विकास पटेल ,उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र मिश्रा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular